ETV Bharat / bharat

साहित्य अकादमी ने की युवा पुरस्कारों और बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा - sahitya akademi

साहित्य अकादमी ने वर्ष 2020 के लिए युवा पुरस्कारों और बाल साहित्य पुरस्करों की घोषणा शुक्रवार को की. युवा पुरस्कारों की श्रेणी में हिंदी में अंकित नारवाल को आलोचना के लिए, जबकि बाल साहित्य की श्रेणी में कविता के लिए बाल स्वरूप राही को पुरस्कृत किया जाएगा.

sahitya
sahitya
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली : साहित्य अकादमी ने वर्ष 2020 के लिए युवा पुरस्कारों और बाल साहित्य पुरस्करों की घोषणा शुक्रवार को की. युवा पुरस्कारों की श्रेणी में हिंदी में अंकित नारवाल को आलोचना के लिए, जबकि बाल साहित्य की श्रेणी में कविता के लिए बाल स्वरूप राही को पुरस्कृत किया जाएगा.

अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव ने बताया कि साहित्य अकादमी ने 18 भाषाओं में अपने वार्षिक युवा पुरस्कार 2020 की घोषणा की है. कविता की 10 पुस्तकों, कहानी की तीन पुस्तकों, निबंध की दो पुस्तकों, संस्मरण की एक पुस्तक, आलोचना की एक पुस्तक और एक यात्रा वृत्तांत के लिए युवा साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कविता विधा में द्विजेन दास (असमिया), न्यूटन के बसुमतारी (बोडो), गंगा शर्मा (डोगरी) मसरूर मुज़फ़्फ़र (कश्मीरी), रामेश्वर शरूंगबम (मणिपुरी), दीपक धालेवान (पंजाबी), अंजलि (संथाली), ऋषिराज पाठक (संस्कृत), शक्ति (तमिल) और साक़िब फरीदी (उर्दू) को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राव ने बताया कि कहानी विधा में केएस महादेवस्वामी (कन्नड़), सोनू कुमार झा (मैथिली) और मानसा येन्द्लुरी (तेलुगु) का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है.

निबंध विधा में अंजन बासकोटा (नेपाली) और चन्द्रशेखर होता (ओड़िया) तथा संस्मरण के लिए यशिका दत्त (अंग्रेजी) को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिंदी में आलोचना के लिए अंकित नरवाल को पुरस्कृत किया जाएगा. यात्रा वृत्तांत के लिए संपदा कुंकलकार (कोंकणी) का पुरस्कार के लिए चयन किया गया. उन्होंने बताया कि बंगाली, राजस्थानी, मलयालम, गुजराती, मराठी और सिंधी भाषाओं के लिए युवा पुरस्कारों की घोषणा जल्द की जाएगी.

राव ने बताया कि अकादमी ने इसी के साथ 21 लेखकों को बाल साहित्य पुरस्कार 2020 देने की घोषणा की भी कर दी है. उन्होंने बताया कि बाल साहित्य पुरस्कारों में हिंदी के लिए बालस्वरूप राही को 'संपूर्ण बाल कविताएं' के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं अंग्रेजी में वेनिता कोल्हो को 'डेड एज़ ए डोडो' (कथा साहित्य), उर्दू में 'फख्र-ए-वतन' के लिए हाफिज कर्नाटकी को बाल साहित्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

सचिव ने बताया कि गुजराती मे 'भुरीनी अजायब सफ़र' (कहानी-संग्रह) के लिए नटवर पटेल, कश्मीरी में 'पाघिच आश' (कविता) के लिए सैयद अख़्तर हुसैन मंसूर को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि असमिया में मधुरिमा घारफालिया, बांग्ला में प्रचेता गुप्त, बोडो में अजित बर, डोगरी में शिव देव सुशील, कोंकणी में वी. कृष्ण वाध्यार, मैथली में सियाराम झा 'सरस', मणिपुरी में नाउरेम विद्यासागर, मराठी में आबा गोविंदा महाजन, नेपाली में ध्रुव चौहान, ओड़िया में रामचंद्र नायक, पंजाबी में कर्नेल सिंह सोमल, राजस्थानी में मंगत बादल, सांतली में जोयराम टुडु, सिंधि में साहिब बिजाणी और तेलुगु में कन्नेगंटि अनसूया को उनकी रचनाओं के लिए बाल साहित्य पुरस्कार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- प. बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं

सचिव ने बताया कि मलयालम, संस्कृत और तमिल भाषा के लिए बाल साहित्य पुरस्कार बाद में घोषित किए जाएंगे. ये पुरस्कार एक जनवरी 2014 से 31 दिसम्बर 2018 के मध्य प्रथम बार प्रकाशित हुई पुस्तकों के लिए दिए जाएंगे. राव ने बताया कि युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार, दोनों में ही पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50,000 रुपये की राशि बाद दी जाएगी.

नई दिल्ली : साहित्य अकादमी ने वर्ष 2020 के लिए युवा पुरस्कारों और बाल साहित्य पुरस्करों की घोषणा शुक्रवार को की. युवा पुरस्कारों की श्रेणी में हिंदी में अंकित नारवाल को आलोचना के लिए, जबकि बाल साहित्य की श्रेणी में कविता के लिए बाल स्वरूप राही को पुरस्कृत किया जाएगा.

अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव ने बताया कि साहित्य अकादमी ने 18 भाषाओं में अपने वार्षिक युवा पुरस्कार 2020 की घोषणा की है. कविता की 10 पुस्तकों, कहानी की तीन पुस्तकों, निबंध की दो पुस्तकों, संस्मरण की एक पुस्तक, आलोचना की एक पुस्तक और एक यात्रा वृत्तांत के लिए युवा साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कविता विधा में द्विजेन दास (असमिया), न्यूटन के बसुमतारी (बोडो), गंगा शर्मा (डोगरी) मसरूर मुज़फ़्फ़र (कश्मीरी), रामेश्वर शरूंगबम (मणिपुरी), दीपक धालेवान (पंजाबी), अंजलि (संथाली), ऋषिराज पाठक (संस्कृत), शक्ति (तमिल) और साक़िब फरीदी (उर्दू) को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राव ने बताया कि कहानी विधा में केएस महादेवस्वामी (कन्नड़), सोनू कुमार झा (मैथिली) और मानसा येन्द्लुरी (तेलुगु) का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है.

निबंध विधा में अंजन बासकोटा (नेपाली) और चन्द्रशेखर होता (ओड़िया) तथा संस्मरण के लिए यशिका दत्त (अंग्रेजी) को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिंदी में आलोचना के लिए अंकित नरवाल को पुरस्कृत किया जाएगा. यात्रा वृत्तांत के लिए संपदा कुंकलकार (कोंकणी) का पुरस्कार के लिए चयन किया गया. उन्होंने बताया कि बंगाली, राजस्थानी, मलयालम, गुजराती, मराठी और सिंधी भाषाओं के लिए युवा पुरस्कारों की घोषणा जल्द की जाएगी.

राव ने बताया कि अकादमी ने इसी के साथ 21 लेखकों को बाल साहित्य पुरस्कार 2020 देने की घोषणा की भी कर दी है. उन्होंने बताया कि बाल साहित्य पुरस्कारों में हिंदी के लिए बालस्वरूप राही को 'संपूर्ण बाल कविताएं' के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं अंग्रेजी में वेनिता कोल्हो को 'डेड एज़ ए डोडो' (कथा साहित्य), उर्दू में 'फख्र-ए-वतन' के लिए हाफिज कर्नाटकी को बाल साहित्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

सचिव ने बताया कि गुजराती मे 'भुरीनी अजायब सफ़र' (कहानी-संग्रह) के लिए नटवर पटेल, कश्मीरी में 'पाघिच आश' (कविता) के लिए सैयद अख़्तर हुसैन मंसूर को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि असमिया में मधुरिमा घारफालिया, बांग्ला में प्रचेता गुप्त, बोडो में अजित बर, डोगरी में शिव देव सुशील, कोंकणी में वी. कृष्ण वाध्यार, मैथली में सियाराम झा 'सरस', मणिपुरी में नाउरेम विद्यासागर, मराठी में आबा गोविंदा महाजन, नेपाली में ध्रुव चौहान, ओड़िया में रामचंद्र नायक, पंजाबी में कर्नेल सिंह सोमल, राजस्थानी में मंगत बादल, सांतली में जोयराम टुडु, सिंधि में साहिब बिजाणी और तेलुगु में कन्नेगंटि अनसूया को उनकी रचनाओं के लिए बाल साहित्य पुरस्कार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- प. बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं

सचिव ने बताया कि मलयालम, संस्कृत और तमिल भाषा के लिए बाल साहित्य पुरस्कार बाद में घोषित किए जाएंगे. ये पुरस्कार एक जनवरी 2014 से 31 दिसम्बर 2018 के मध्य प्रथम बार प्रकाशित हुई पुस्तकों के लिए दिए जाएंगे. राव ने बताया कि युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार, दोनों में ही पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50,000 रुपये की राशि बाद दी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.