ETV Bharat / bharat

दबंगों ने दलित युवक के माथे पर तेजाब से बनाया त्रिशूल, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार - sharanpur dalit youth harassed

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दलित युवक ने कुछ लोगों पर मारपीट करने के साथ तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल का निशान बनाने का आरोप (Dalit youth attacked with acid in sharanpur up) लगाया है. जबकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है.

दलित युवक
दलित युवक
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 7:39 PM IST

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में दलित पर क्रूरता की घटना सामने आई है. दबंगों ने न सिर्फ दलित की पिटाई की, बल्कि, उसके माथे पर तेजाब से त्रिशूल का निशान बना (Dalit youth attacked with acid in sharanpur up) दिया. दलित युवक ने अपने परिजनों के साथ थाने में जाकर इसकी शिकायत के साथ न्याय की गुहार लगायी है.

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर जिले में आदेश नामक दलित युवक ने सदर बाजार थाने में शिकायत की है कि होली के दिन उसे विशाल राणा नामक दबंग युवक ने फोन कर बुलाया था. वहां आदेश को शराब का गिलास साफ करने को कहा गया. इस दौरान शराब का गिलास आदेश के पैर लगने से गिर गया, जिसके बाद विशाल और उसका साथी टिंकू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब आदेश ने इसका विरोध किया तो दबंग युवकों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. इतने में ही दबंग युवक नहीं रूके.

आदेश का आरोप है कि चार युवकों ने उसके हाथ-पैर दबौच लिये और विशाल व टिंकू ने तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल का निशान बना दिया. इस दौरान उसने रिहाई की काफी मिनती की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. जैसे-तैसे वह उनके चंगुल से भाग निकला और घर पहुंचकर आपबीती बतायी. आदेश अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा जहां उसने आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि थाने में तहरीर देने के बाद से आरोपी युवक उसे तहरीर वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश : प्राइमरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में मिलेंगे 1100 रुपये

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि पीड़ित आदेश और आरोपी युवकों ने होली के दिन साथ बैठकर शराब पी थी. पुराने लेन-देन के मामले को लेकर कोई बात हुई है. प्राथमिक जांच में पाया गया कि आदेश नामक युवक को विशाल राणा और टिंकू को पैसे वापस देने हैं. पैसे न देने पड़े, इसलिए उसने उनके खिलाफ यह षडयंत्र रचा है. पुलिस को आगे की जांच से पता चला कि तेजाब की जगह केमिकल रंग से चेहरे पर निशान बना है.

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में दलित पर क्रूरता की घटना सामने आई है. दबंगों ने न सिर्फ दलित की पिटाई की, बल्कि, उसके माथे पर तेजाब से त्रिशूल का निशान बना (Dalit youth attacked with acid in sharanpur up) दिया. दलित युवक ने अपने परिजनों के साथ थाने में जाकर इसकी शिकायत के साथ न्याय की गुहार लगायी है.

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर जिले में आदेश नामक दलित युवक ने सदर बाजार थाने में शिकायत की है कि होली के दिन उसे विशाल राणा नामक दबंग युवक ने फोन कर बुलाया था. वहां आदेश को शराब का गिलास साफ करने को कहा गया. इस दौरान शराब का गिलास आदेश के पैर लगने से गिर गया, जिसके बाद विशाल और उसका साथी टिंकू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब आदेश ने इसका विरोध किया तो दबंग युवकों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. इतने में ही दबंग युवक नहीं रूके.

आदेश का आरोप है कि चार युवकों ने उसके हाथ-पैर दबौच लिये और विशाल व टिंकू ने तेजाब से उसके माथे पर त्रिशूल का निशान बना दिया. इस दौरान उसने रिहाई की काफी मिनती की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. जैसे-तैसे वह उनके चंगुल से भाग निकला और घर पहुंचकर आपबीती बतायी. आदेश अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा जहां उसने आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि थाने में तहरीर देने के बाद से आरोपी युवक उसे तहरीर वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश : प्राइमरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में मिलेंगे 1100 रुपये

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि पीड़ित आदेश और आरोपी युवकों ने होली के दिन साथ बैठकर शराब पी थी. पुराने लेन-देन के मामले को लेकर कोई बात हुई है. प्राथमिक जांच में पाया गया कि आदेश नामक युवक को विशाल राणा और टिंकू को पैसे वापस देने हैं. पैसे न देने पड़े, इसलिए उसने उनके खिलाफ यह षडयंत्र रचा है. पुलिस को आगे की जांच से पता चला कि तेजाब की जगह केमिकल रंग से चेहरे पर निशान बना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.