ETV Bharat / bharat

आतंकी नदीम के पिता नफीस बोले- बेटे को मिले सख्त सजा

जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठनों से नदीम (Saharanpur terrorist Nadeem) के संबंध की पुष्टि होने पर उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिता नफीस (Nafees demands strict action against son) ने बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
आतंकी नदीम
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:40 PM IST

सहारनपुर: जनपद के थाना गंगोह इलाके से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकी नदीम (Saharanpur terrorist Nadeem) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आतंकियों से नदीम के संबंध होने की पुष्टि पर उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हो गया है. आतंकी नदीम के पिता नफीस ने (Nafees demands strict action against son) रविवार को बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

नफीस का कहना है, कि अगर उनका बेटे आतंकवादी संगठनों से मिला हुआ है तो उसको कानून में सबसे सख्त सजा दी जाए. बता दें, कि 8 अगस्त को यूपी ATS की टीम (UP ATS team) ने थाना क्षेत्र गंगोह इलाके के गांव कुंडा कलां में दबिश देकर नदीम और तैमूर को हिरासत में लिया था. ATS ने दोनों भाइयों को लखनऊ ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो नदीम ने चौकाने वाले खुलासे किये हैं.

नदीम ने खुद के संबंध जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान जैसे आतंकी संगठनो से होना स्वीकार किया है. नदीम ने बताया कि वह बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था. इसके अलावा कई स्थानों पर बम धमाके करने की साजिश भी रच रहा था. इसके लिए उसे आतंकी संगठनों से ऑनलाइन ट्रेनिंग मिल रही थी.

यह भी पढ़ें: आखिर किसकी मिली थी मेरठ में सिरकटी लाश, कौन है कातिल...रहस्य कब तक रहेगा बरकरार

ईटीवी भारत की टीम ने नदीम के गांव में परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की. परिजनों ने नदीम के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. नदीम के पिता नफीस का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, कि उनका बेटा आतंकी होगा. इससे दोनों माता-पिता सदमें में है. पिता ने बताया कि उनके दूसरे बेटे तैमूर ने उन्हें जानकारी दी कि नदीम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: जनपद के थाना गंगोह इलाके से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकी नदीम (Saharanpur terrorist Nadeem) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आतंकियों से नदीम के संबंध होने की पुष्टि पर उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हो गया है. आतंकी नदीम के पिता नफीस ने (Nafees demands strict action against son) रविवार को बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

नफीस का कहना है, कि अगर उनका बेटे आतंकवादी संगठनों से मिला हुआ है तो उसको कानून में सबसे सख्त सजा दी जाए. बता दें, कि 8 अगस्त को यूपी ATS की टीम (UP ATS team) ने थाना क्षेत्र गंगोह इलाके के गांव कुंडा कलां में दबिश देकर नदीम और तैमूर को हिरासत में लिया था. ATS ने दोनों भाइयों को लखनऊ ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो नदीम ने चौकाने वाले खुलासे किये हैं.

नदीम ने खुद के संबंध जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान जैसे आतंकी संगठनो से होना स्वीकार किया है. नदीम ने बताया कि वह बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था. इसके अलावा कई स्थानों पर बम धमाके करने की साजिश भी रच रहा था. इसके लिए उसे आतंकी संगठनों से ऑनलाइन ट्रेनिंग मिल रही थी.

यह भी पढ़ें: आखिर किसकी मिली थी मेरठ में सिरकटी लाश, कौन है कातिल...रहस्य कब तक रहेगा बरकरार

ईटीवी भारत की टीम ने नदीम के गांव में परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की. परिजनों ने नदीम के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. नदीम के पिता नफीस का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, कि उनका बेटा आतंकी होगा. इससे दोनों माता-पिता सदमें में है. पिता ने बताया कि उनके दूसरे बेटे तैमूर ने उन्हें जानकारी दी कि नदीम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.