लखनऊ : सहारा इंडिया की विभिन्न रियल एस्टेट योजनाओं में गड़बड़ियों को लेकर यूपी रेरा की ओर से रिकवरी के आदेश किए गए. समय पर भुगतान न किए जाने को लेकर गुरुवार को कपूरथला स्थित सहारा इंडिया रियल एस्टेट के ऑफिस को सील कर दिया गया. बाद में करीब 2 करोड़ रुपए का आंशिक भुगतान किए जाने के बाद सील खोल दिया गया है. सहारा इंडिया के अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि उन्होंने अगर समय पर भुगतान नहीं किया तो आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब प्रत्येक माह भुगतान सहारा इंडिया को जिला प्रशासन को करना होगा और जिला प्रशासन के जरिए यह धन आवंटियों तक पहुंचाया जाएगा.
जमा कराई गई 1 करोड़ 95 लाख रुपए की धनराशि : जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशों पर तहसील सदर ने सहारा ग्रुप के विरुद्ध जारी रेरा वसूली प्रमाण पत्रों के सापेक्ष धनराशि न दिए जाने पर कार्रवाई की गई. सहारा इंडिया के ऑफिस सील करने की कार्रवाई की गई. तत्पश्चात सहारा ग्रुप से 1 करोड़ 95 लाख रुपए की धनराशि जमा कराई गई. उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि 'सभी बकायेदारों को चेतावनी दी गई की अपना बकाया जल्द से जल्द जमा करा दें. अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी.'
रिकवरी के आदेश जारी : तहसीलदार सदर बताया कि 'रेरा की ओर से यह रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं. दो महीने पहले तक सहारा की ओर से लगातार धनराशि जमा की जा रही थी, लेकिन पिछले दो महीने से इसमें आनाकानी की गई. इस वजह से सीलिंग की कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि दफ्तर को सील करने के कुछ देर बाद ही सहारा इंडिया की ओर से 1.95 करोड़ रुपए जमा कर दिए गए. इसके बाद में उनको चेतावनी दी गई है कि वह अब आगे से इस तरह की कोई गड़बड़ी नहीं करेंगे, अन्यथा और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने बताया कि यह रिकवरी से प्राप्त पैसा आवंटियों को दिया जाएगा. प्रेरक के आदेश के बावजूद सहारा सीधे आवंटियों को उनका धन वापस नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा कि सहारा के खिलाफ अनेक शिकायतें सामने आ चुकी हैं.