उदयपुर: हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने बड़ा बयान (Sadhvi Ritambhara big statement on Ram Mandir) दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कश्मीर की स्थिति को बताया है, वैसे ही राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष पर भी फिल्म बननी चाहिए. जिससे लोगों को पता चले कि हमारे पुरखों ने हजारों वर्षों तक राम मंदिर के लिए मुहिम चलाई.
लोगों को पता चले कि 500 वर्ष के संघर्ष में क्या कुछ देखने को मिला, जिससे सच सामने आए. उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षा और अपेक्षाओं का परिणाम है कि भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसी के साथ उन्होंने यूक्रेन और रूस विवाद पर कहा कि इसमें सीधा और साफ समझ में आ रहा है कि यूरोप और अमेरिका ने यूक्रेन को युद्ध में धकेल दिया. अब दोनों तमाशा देख रहे हैं. साध्वी ने कहा कि अमेरिका की इस तरह की फितरत रही है कि दूसरे की धरती को युद्ध का क्षेत्र बना दो. साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि जो लोग हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बात करते हैं. जो लोग हिंदू और हिंदुत्व को अलग बता रहे हैं. ऐसे लोग राजनीतिक के लिए इस तरह की बातों का प्रयोग करते हैं. ऋतंभरा ने कहा कि हिंदुत्व मनुष्यता की रक्षा के लिए गारंटी है. हम लोग एक चींटी को भी महत्व देते हैं.
कश्मीर फाइल्स ने उस समय की स्थिति बताई हैः साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स में जम्मू कश्मीर की उस समय की स्थिति को दर्शाया गया है. यह वह जख्म है जो 32 साल बाद भी भरे नहीं है. कश्मीर में लाखों लोगों ने इन जख्मों को झेला है. लोगों को आज भी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स में जो दिखाया गया है.वह तो बहुत कम दिखाया गया है. वहां की स्थिति इतनी खराब थी कि नेतृत्व करने वालों ने भी उनके दर्द को नहीं समझा.