ETV Bharat / bharat

पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने छत से कूदकर दी जान, मौके से मिला सुसाइड नोट - Vedic Kanya Gurukul

पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के मुताबिक साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है.

पतंजलि योगपीठ
पतंजलि योगपीठ
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 3:47 PM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ की एक शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक, साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली थी, जो साल 2018 से पतंजलि योगपीठ के कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी. बताया जा रहा है कि वह खुद भी यहां पढ़ाती थी.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है. मामले की जांच बहादराबाद थाना पुलिस कर रही है. बहादराबाद थाने के ट्रेनी सीओ परवेज अली ने बताया कि साध्वी पिछले छह साल से यहीं पर रहकर पढ़ाती थीं.

ट्रेनी सीओ परवेज अली ने बताया कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भक्ति की बातें लिखी है. ईश्वर को लेकर कुछ बातें लिखी गई हैं. उन्होंने बताया कि साध्वी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जब परिजन आ जाएंगे तब पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद साध्वी को हॉस्पिटल भेज दिया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

हालांकि, साध्वी ने यह कदम क्यों उठाया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ की एक शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक, साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली थी, जो साल 2018 से पतंजलि योगपीठ के कन्या गुरुकुल वैदिक शाखा में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी. बताया जा रहा है कि वह खुद भी यहां पढ़ाती थी.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक साध्वी ने पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है. मामले की जांच बहादराबाद थाना पुलिस कर रही है. बहादराबाद थाने के ट्रेनी सीओ परवेज अली ने बताया कि साध्वी पिछले छह साल से यहीं पर रहकर पढ़ाती थीं.

ट्रेनी सीओ परवेज अली ने बताया कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भक्ति की बातें लिखी है. ईश्वर को लेकर कुछ बातें लिखी गई हैं. उन्होंने बताया कि साध्वी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जब परिजन आ जाएंगे तब पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद साध्वी को हॉस्पिटल भेज दिया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

हालांकि, साध्वी ने यह कदम क्यों उठाया अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

यह भी पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव

Last Updated : Oct 3, 2021, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.