चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुखबीर बादल ने सीएम मान पर शराब पीकर श्री दमदमा साहिब जाने का आरोप लगाया है. शिअद के अध्यक्ष ने कहा कि वह इस बात को मुद्दा नहीं बनाना चाहते थे, लेकिन भगवंत मान सीएम हैं और उस पद की गरिमा को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है.
इसी वजह से आज इस बात को उन्हें उजागर करना पड़ा है. उन्होंने एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर धामी को इस घटना के प्रति ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि भगवंत मान ने शराब पीकर श्री दमदमा साहिब में श्रद्धांजलि देने पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि मीडिया में जारी सीएम भगवंत मान के भाषण को देखने के जरूरत है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दमदमा साहिब में वह शराब पीकर आए थे.
पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से ईडी ने की छह घंटे तक पूछताछ
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई, बल्कि इससे पहले भी जब वे मुख्यमंत्री नहीं थे, तब भी श्री दमदमा साहिब में वह शराब पीकर आए थे. एक बार पहले भी वह बरगदी मोर्चा में शराब पी कर शामिल हो गए थे.