चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली में एक अदालत ने मादक द्रव्य मामले (Majithia in Drugs Case) में मंगलवार को शिरोमणी अकाली दल (शिअद) नेता विक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत (Bikram Majithia judicial custody) 22 मार्च तक के लिए बढ़ा दी. उनके वकील अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि अदालत के समक्ष मजीठिया पेश हुए, जिसने हिरासत बढ़ाने का आदेश (Majithia judicial custody extended) दिया. मादक द्रव्य मामले के सिलसिले में 24 फरवरी को यहां एक अदालत के समक्ष समर्पण करने के बाद उन्हें दो हफ्तों के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
उच्चतम न्यायालय ने पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) को इस मामले में राज्य के पूर्व मंत्री को 23 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया था, ताकि वह राज्य में चुनाव प्रचार कर सकें. प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमण और जस्टिस ए एस बोपन्ना तथा जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने हालांकि मजीठिया को निर्देश दिया था कि वह पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections) के 20 फरवरी को संपन्न होने के बाद निचली अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करें.
-
Mohali District Court extends Shiromani Akali Dal leader Bikram Singh Majithia's judicial custody till March 22, in drugs case.
— ANI (@ANI) March 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(file pic) pic.twitter.com/UPKcZNEbXL
">Mohali District Court extends Shiromani Akali Dal leader Bikram Singh Majithia's judicial custody till March 22, in drugs case.
— ANI (@ANI) March 8, 2022
(file pic) pic.twitter.com/UPKcZNEbXLMohali District Court extends Shiromani Akali Dal leader Bikram Singh Majithia's judicial custody till March 22, in drugs case.
— ANI (@ANI) March 8, 2022
(file pic) pic.twitter.com/UPKcZNEbXL
बता दें कि मजीठिया के खिलाफ पिछले साल 20 दिसंबर को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 24 जनवरी को खारिज कर दिया था.