मुंबई : सचिन वाजे के सहयोगी रियाजुद्दीन काजी को पुलिस बल से निलंबित कर दिया गया है.
एनआईएने रविवार रात को काजी को गिरफ्तार किया था. एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन मौत मामले में काजी का नाम सामने आने के बाद एनआईए ने काजी को गिरफ्तार किया था.
काजी सशस्र पुलिस बल में कार्यरत थे. गिरफ्तारी के बाद काजी को निलंबित किया गया है.
पढ़ें :- एंटीलिया मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन मौत मामले में सबूत नष्ट करने के आरोप काजी पर है.
अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को एसयूवी में विस्फोटक मिलने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में एनआईए ने पहले भी काजी से पूछताछ की थी.