मुंबई : मनसुख हिरेन मामले में संदिग्ध पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की क्राईम ब्रांच से हटाया जाएगा, ऐसी जानकारी गृहमंत्री अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र विधान परिषद में दी.
सचिन वाजे पर कारवाई की मांग कर विरोधी दल ने बुधवार को विधान परिषद में जमकर हंगामा किया. वाजे पर कारवाई की मांग को लेकर विरोधी दल के नेता प्रवीण दरेकर ने राज्य सरकार पर जोरदार तंज कसा.
पढ़ें : मनसुख हिरेन मामला : फडणवीस ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार करने की मांग की
इस पूरे मामले पर बोलते हुए अनिल देशमुख ने नियम अनुसार कारवाई किए जाने और उनके तबादले की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में निष्पक्ष कारवाई का आश्वासन भी दिया है.
बता दें कि पिछले सप्ताह रहस्यमयी परिस्थिति में मृत मिले ऑटो पार्ट विक्रेता मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन ने एटीएस को दिये अपने बयान में आरोप लगाया है कि उन्हें सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे पर उनके पति की हत्या करने का संदेह है.
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विमला के बयान का जिक्र किया और वाजे को गिरफ्तार किये जाने की मांग की.
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो गाड़ी मिलने के बाद ठाणे निवासी हिरेन ने दावा किया था कि एक सप्ताह पहले गाड़ी चोरी हो गयी थी. हिरेन पांच मार्च को ठाणे क्रीक में मृत मिले थे.