ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला, कही ये बातें - सचिन तेंदुलकर मध्यप्रदेश

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(sachin Tendulkar) मंगलवार को मध्य प्रदेश में थे. उन्होंने देवास में बच्चों की शिक्षा के (pariwar ngo child education) लिए काम करने वाली संस्था परिवार एनजीओ के कार्यक्रम में भाग लिया. सचिन का सीहोर के सलकनपुर (master blaster sachin dewas) जाने का भी कार्यक्रम है.

sachin
sachinsachin
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 11:29 PM IST

देवास : भारत रत्न मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar )देवास जिले के संदलपुर पहुंचे. उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाले परिवार नाम के NGO के कार्यक्रम (sachin pariwar ngo) में शिरकत की. तेंदुलकर के दौरे को सीक्रेट रखने की कोशिश की. (master blaster sachin dewas) मीडिया को इससे दूर रखा गया. सचिन के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. आम लोगों को सचिन के कार्यक्रम से दूर रखा गया.

मध्य प्रदेश पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला

बच्चों का कार्यक्रम में पहुंचे सचिन

अपने जमाने के मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट से सीधे सड़क (sachin in madhya pradesh)मार्ग होते हुए देवास पहुंचे. यहां वे खातेगांव के पास संदलपुर के भगिनी निवेदिता विद्यापीठ पहुंचे. यहां वे परिवार एजुकेशन सोसायटी नाम के NGO के कार्यक्रम में शामिल हुए.

सचिन की एक झलक पाने की होड़

सचिन के इस दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया था. पुलिस प्रशासन को जैसे ही दौरे की ख़बर मिली सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए.आमजन को कार्यक्रम से दूर रखा गया. लेकिन सचिन के आने की खबर लगते ही लोग रास्ते भर उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे हाथों में तिरंगा लिए खड़े रहे.

यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

संदलपुर में सचिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिताजी का सपना था कि गरीब बच्चों के लिए कुछ किया जाना चाहिए.आज वे होते तो बेहद खुश होते.

गरीब बच्चों की शिक्षा के ट्र्स्ट से जुड़े हैं सचिन

परिवार NGO गरीब बच्चों (pariwar ngo child education)के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर रहा है.खुद सचिन तेंदुलकर का फाउंडेशन भी गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहा है.बताया जा रहा है कि तेंदुलकर देवास जिले के संदलपुर में भगिनी निवेदिता विधापीठ का दौरा करने के बाद सीहोर जिले में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

देवास : भारत रत्न मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar )देवास जिले के संदलपुर पहुंचे. उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाले परिवार नाम के NGO के कार्यक्रम (sachin pariwar ngo) में शिरकत की. तेंदुलकर के दौरे को सीक्रेट रखने की कोशिश की. (master blaster sachin dewas) मीडिया को इससे दूर रखा गया. सचिन के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. आम लोगों को सचिन के कार्यक्रम से दूर रखा गया.

मध्य प्रदेश पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला

बच्चों का कार्यक्रम में पहुंचे सचिन

अपने जमाने के मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट से सीधे सड़क (sachin in madhya pradesh)मार्ग होते हुए देवास पहुंचे. यहां वे खातेगांव के पास संदलपुर के भगिनी निवेदिता विद्यापीठ पहुंचे. यहां वे परिवार एजुकेशन सोसायटी नाम के NGO के कार्यक्रम में शामिल हुए.

सचिन की एक झलक पाने की होड़

सचिन के इस दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया था. पुलिस प्रशासन को जैसे ही दौरे की ख़बर मिली सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए.आमजन को कार्यक्रम से दूर रखा गया. लेकिन सचिन के आने की खबर लगते ही लोग रास्ते भर उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे हाथों में तिरंगा लिए खड़े रहे.

यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

संदलपुर में सचिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिताजी का सपना था कि गरीब बच्चों के लिए कुछ किया जाना चाहिए.आज वे होते तो बेहद खुश होते.

गरीब बच्चों की शिक्षा के ट्र्स्ट से जुड़े हैं सचिन

परिवार NGO गरीब बच्चों (pariwar ngo child education)के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम कर रहा है.खुद सचिन तेंदुलकर का फाउंडेशन भी गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहा है.बताया जा रहा है कि तेंदुलकर देवास जिले के संदलपुर में भगिनी निवेदिता विधापीठ का दौरा करने के बाद सीहोर जिले में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.