जयपुर : राजस्थान के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में सियासी मंथन जारी है. इस बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार और कार्यकर्ताओं को जगह दिए जाने को लेकर बयान दिया है.
वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व प्रधान स्वर्गीय किशन लाल बैरवा की मूर्ति अनावरण और शहीद घनश्याम गुर्जर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से पायलट रूबरू हुए. उन्होंने राजस्थान में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि अजय माकन (Ajay Maken) ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को मंत्रिमंडल विस्तार व संगठन विस्तार में जगह मिलनी चाहिए. जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मेहनत और खून पसीने से आगे बढ़ाया है, उन्हें तवज्जो मिलनी चाहिए.
सचिन पायलट ने कहा कि उनकी एआईसीसी के पदाधिकारियों से बात हो चुकी है और सोनिया गांधी ने जो कमेटी बनाई थी. उन्होंने भी राजस्थान को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि सरकार और एआईसीसी आपस में चर्चा कर रहे हैं. जल्दी ही सरकार और संगठन में जो बदलाव करने हैं और वह कर लिए जाएंगे.
वहीं राजस्थान में बढ़ते हुए डीजल-पेट्रोल के दाम (petrol diesel price in Rajasthan) को लेकर मुख्यमंत्री ने राजस्थान में डीजल पेट्रोल के दाम पर वैट कम (VAT on petrol in Rajasthan) करने के लिए बोला है और वह जल्दी कम करेंगे.
पढ़ें :- यूपी में सचिन पायलट, बोले- भाषण तो बहुत दिए जा रहे, पर राहत नहीं मिली
भाजपा पर भी बोला हमला
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अब कुछ भी कर ले पतन निश्चित है. मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है. दिन-ब-दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, युवाओं में आक्रोश है. डीजल पेट्रोल के दाम कई गुना हो गए हैं. गैस सिलेंडर के दाम 900 रुपए से भी अधिक हो गए हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. बल्कि पिछले 6 सालों में देश से सेस के रूप में डीजल पेट्रोल पर दाम बढ़ाकर देश की जनता से लाखों करोड़ों रुपए वसूल किया है.
किसानों पर केंद्र सरकार ने काला कानून मढ़ दिया. लॉकडाउन की मार झेल रही देश की जनता के लिए भी केंद्र सरकार ने महंगाई में कमी नहीं की. दिन प्रति दिन डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाते रहे. ऐसे में अब जब पांच राज्यों में चुनाव हैं, तब केंद्र सरकार ने डीजल- पेट्रोल के दाम कम किए हैं. लेकिन जनता सब समझ चुकी है. पायलट ने कहा कि भाजपा का अब पतन निश्चित है.