टोंक. राजस्थान के टोंक विधायक और सीडब्लूसी सदस्य सचिन पायलट अपने टोंक दौरे के दौरान बुधवार शाम को भगवान देवनारायण के दरबार जोधपुरिया धाम पंहुचे. उनके पहुंचते ही जोधपुरिया धाम सचिन सचिन के नारों से गूंजायमान हो उठा था. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देवनारायण भगवान के मंदिर में पुजा अर्चना की. उसके बाद मंच से अपने भाषण में पायलट ने कहा कि अंतिम निर्णय नीली छतरी वाले का ही होता है. मैं आप लोगों की भावना को समझता हूं. सचिन पायलट की मौजूदगी में गुर्जर समाज के लोगों ने निवाई विधायक प्रशांत बैरवा की खूब हूटिंग की. साथ ही लौटते समय विधायक बैरवा के काफिले की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया.
![जोधपुरिया धाम पहुंचे सचिन पायलट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/_21092023105828_2109f_1695274108_228.jpg)
विधायक के काफिले की गाड़ी का शीशा टूटा : देवनारायण भगवान के लक्खी मेले में सचिन पायलट के साथ मंच सांझा करने पंहुचे निवाई विधायक जैसे ही मंच पर पंहुचे जनता ने उनके खिलाफ जमकर हूटिंग की. ऐसा करके लोगों ने विधायक प्रशांत बैरवा का खुलेआम विरोध किया. हालांकि सचिन पायलट समर्थकों ने आमजन को शांत कराया. गौर है कि मानेसर प्रकरण के समय विधायक प्रशांत बैरवा ने सचिन पायलट का साथ छोड़ दिया था. निवाई में उस समय बैठक करके सचिन पायलट के विरोध में बयानबाजी भी की थी. यहां तक कह दिया था कि टोंक में अगर उपचुनाव होंगें तो हमें प्रचार के लिए भी जाना होगा. तभी से गुर्जर बाहुल्य निवाई में प्रशांत बैरवा का गुर्जर युवा विरोध करते हैं और बुधवार को भी युवाओं ने उनका विरोध किया. बाद में प्रशांत बैरवा के काफिले की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया.
![विधायक प्रशांत बैरवा के काफिले की गाड़ी का शीशा तोड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/_21092023105828_2109f_1695274108_411.jpg)
गुर्जर समाज के मंच से अपने संबोधन में सचिन पायलट बोले आज राजनीति की बात नहीं करूंगा पर बात पायलट ने राजनीति की ही की. साथ ही कहा कि राजनीति में जो लोग हैं हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि हमको सबको साथ लेकर चलना चाहिए. क्योंकि आज का नौजवान जागरूक हो गया है. यह देश सभी का है, यह प्रदेश सबका है. जो लोग सबको साथ लेकर चलते हैं, जो सबका मान सम्मान करते हैं वही लोग दिलों में जगह बनाते हैं. लोगो को आपस मे लड़वाना बहुत आसान है, छोटी सी बात में बड़े बड़े झगड़े हो जाते हैं लेकिन जो लोग दिलों को मिलवाते हैं, झगड़े खत्म करवाते हैं, उन्हें जनता अपने दिलों में बसाती है. दोस्तों यह राजनीति है इसमें सत्ता आती है चली जाती है, पद मिलते हैं चले जाते हैं लेकिन जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता लोगों के बीच अपने प्यार का संबंध और एक दूसरे के लिए जो मर मिटने की भावना रखते हैं वह एक लंबा रास्ता तय करते हैं. गांव और गरीब को गणेश मानकर जो पूजेगा, जो लोगो के दुख दर्द में साथ रहेगा, जो बनावटी बात नहीं करेगा जो अपनों से मिलता रहेगा, जो अपनों से संबंध रखेगा वही जनता के दिलों में राज करेगा.
पढ़ें विधायक प्रशांत बैरवा बोले- पार्टी को पायलट और गहलोत दोनों की जरूरत, जौनापुरिया को दिया ये जवाब
राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि पायलट साहब कहा करते थे हम कुछ भी करे अंतिम निर्णय नीली छतरी वाले का होगा. जो वो चाहेगा वही होगा और ऊपर वाला वही चाहता है जो जनता चाहती है. जनता वही चाहती है जो आपका मन कहता है और आपका मन हमेशा सच कहता है. पायलट ने कहा कि हम सब नौजवानों की पढ़ाई पर ध्यान व जोर दें. स्वर्गीय राजेश पायलट साहब कहा करते थे कि हमारे गांव ढाणियों के बच्चे-बच्चियां पढ़कर उन पदों पर बैठ जाएंगे जहां से देश की नीतियां बनती हैं तभी देश का विकास होगा, गांवों का विकास होगा. भगवान देवनारायण के आस्था के केंद्र जोधपुरिया धाम में आज गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. वहीं सचिन पायलट के साथ मंच पर विधायक जीआर खटाना, वेद प्रकाश सोलंकी, प्रशांत बैरवा, इंद्रराज गुर्जर सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे. परंतु जनता के बीच से निरंतर सचिन सचिन की आवाज आ रही थी.