ETV Bharat / bharat

यूपी में सचिन पायलट, बोले- भाषण तो बहुत दिए जा रहे, पर राहत नहीं मिली

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को लखनऊ में विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस कानून के दायरे के बाहर काम कर रही है. जहां भी अपराध हुआ उन्हें छिपाने का काम हुआ. पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. यह चिंता का विषय है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट
पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:47 PM IST

लखनऊ : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कई मुद्दों को लेकर विपक्षियों पर हमला बोला. उनके निशाने पर खासतौर से बीजेपी रही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां चालू हो गई हैं. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रियंका की ऐतिहासिक सभा हुई. लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री के जिले के अंदर अपार जनसमूह एकत्र हुआ.

यूपी में छिपाएं जा रहे हैं अपराध

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार और यूपी पुलिस कानून के दायरे के बाहर काम कर रही है. जहां भी अपराध हुआ उन्हें छिपाने का काम हुआ. पुलिस का इकबाल खत्म हुआ है. यह चिंता का विषय है. भाषण बहुत दिए जा रहे हैं, जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है. अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बय़ान को लेकर कहा कि इस बात का स्पष्टीकरण वह दें जिन्होंने यह बयान दिया है. हम तो विकास के मुद्दे पर काम कर रहे हैं.

कांग्रेस को बदनाम करने वाले मुद्दों पर चर्चा नहीं

उन्होंने कोल घोटाले के सवाल को लेकर कहा कि सीएजी विनोद राय ने एक हलफनामा दिया और उसमें उन्होंने कबूल किया कि संजय निरुपम उस समय पीएसी के सदस्य थे जिसमें उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने कोल घोटाले में नाम हटाने के लिए कभी नहीं कहा. किसी तरह का घोटाला हुआ ही नहीं था और बताया गया था कि एक लाख, 76 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है.

उन्होंने कहा कि विनोद राय ने अब स्वीकार किया है कि उन्होंने झूठ बोला था. कोई घोटाला नहीं हुआ था. कोर्ट ने भी उसे सीधे तौर पर खारिज कर दिया है. विनोद राय ने मनगढ़ंत कहानी लिखी थी. आज न सीएजी की चर्चा हो रही है न लोकपाल की चर्चा हो रही है, जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की गई.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर तंज

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 125 रुपए प्रति लीटर पहुंच रही है और सरकार सामने आकर नहीं कह रही है कि हम इस पर कंट्रोल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. यूपी में इस बार बदलाव जरूर आएगा. अगर कोई नेता यह समझता है कि जनता का वोट उसकी जेब में है तो यह उसकी गलतफहमी है.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सबसे मजबूत विपक्ष पार्टी

उन्होंने कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है. हम झूठे वादे नहीं करेंगे. करीब एक साल से किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है. उत्तर प्रदेश में पूरी टीम बहुत मजबूती से काम कर रही है. यूपी में इस बार तख्तापलट होगा. बीजेपी सरकार का जाना तय है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विकल्प के रूप में सबसे मजबूत कोई नेता है तो वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. सबसे मजबूत विपक्ष कांग्रेस पार्टी ही है.

पढ़ें : कांग्रेस का वुमन कार्ड... लेकिन राजनीति में आज भी हाशिए पर महिलाएं

उन्होंने प्रियंका गांधी की ओर से महिलाओं को सम्मान देने के वादे की जमकर तारीफ की. साथ ही चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि आने वाले समय में यूपी की प्रदेश अध्य़क्ष भी महिला हो सकती है. हालांकि बाद में उन्होंने अजय कुमार लल्लू की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्षजी इस समय बढ़िया काम कर रहे हैं फिलहाल ऐसा कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.

लखनऊ : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कई मुद्दों को लेकर विपक्षियों पर हमला बोला. उनके निशाने पर खासतौर से बीजेपी रही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां चालू हो गई हैं. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रियंका की ऐतिहासिक सभा हुई. लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री के जिले के अंदर अपार जनसमूह एकत्र हुआ.

यूपी में छिपाएं जा रहे हैं अपराध

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार और यूपी पुलिस कानून के दायरे के बाहर काम कर रही है. जहां भी अपराध हुआ उन्हें छिपाने का काम हुआ. पुलिस का इकबाल खत्म हुआ है. यह चिंता का विषय है. भाषण बहुत दिए जा रहे हैं, जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है. अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बय़ान को लेकर कहा कि इस बात का स्पष्टीकरण वह दें जिन्होंने यह बयान दिया है. हम तो विकास के मुद्दे पर काम कर रहे हैं.

कांग्रेस को बदनाम करने वाले मुद्दों पर चर्चा नहीं

उन्होंने कोल घोटाले के सवाल को लेकर कहा कि सीएजी विनोद राय ने एक हलफनामा दिया और उसमें उन्होंने कबूल किया कि संजय निरुपम उस समय पीएसी के सदस्य थे जिसमें उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने कोल घोटाले में नाम हटाने के लिए कभी नहीं कहा. किसी तरह का घोटाला हुआ ही नहीं था और बताया गया था कि एक लाख, 76 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है.

उन्होंने कहा कि विनोद राय ने अब स्वीकार किया है कि उन्होंने झूठ बोला था. कोई घोटाला नहीं हुआ था. कोर्ट ने भी उसे सीधे तौर पर खारिज कर दिया है. विनोद राय ने मनगढ़ंत कहानी लिखी थी. आज न सीएजी की चर्चा हो रही है न लोकपाल की चर्चा हो रही है, जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की गई.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार पर तंज

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल की कीमत 125 रुपए प्रति लीटर पहुंच रही है और सरकार सामने आकर नहीं कह रही है कि हम इस पर कंट्रोल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यूपी में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. यूपी में इस बार बदलाव जरूर आएगा. अगर कोई नेता यह समझता है कि जनता का वोट उसकी जेब में है तो यह उसकी गलतफहमी है.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सबसे मजबूत विपक्ष पार्टी

उन्होंने कहा कि भाजपा बांटने की राजनीति करती है. हम झूठे वादे नहीं करेंगे. करीब एक साल से किसान आंदोलन पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है. उत्तर प्रदेश में पूरी टीम बहुत मजबूती से काम कर रही है. यूपी में इस बार तख्तापलट होगा. बीजेपी सरकार का जाना तय है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विकल्प के रूप में सबसे मजबूत कोई नेता है तो वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी. सबसे मजबूत विपक्ष कांग्रेस पार्टी ही है.

पढ़ें : कांग्रेस का वुमन कार्ड... लेकिन राजनीति में आज भी हाशिए पर महिलाएं

उन्होंने प्रियंका गांधी की ओर से महिलाओं को सम्मान देने के वादे की जमकर तारीफ की. साथ ही चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि आने वाले समय में यूपी की प्रदेश अध्य़क्ष भी महिला हो सकती है. हालांकि बाद में उन्होंने अजय कुमार लल्लू की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्षजी इस समय बढ़िया काम कर रहे हैं फिलहाल ऐसा कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.