ETV Bharat / bharat

मैं PCC चीफ था और हमने संघर्ष किया...इसलिए सत्ता में आए : पायलट - मुलायम सिंह के निधन पर शोक

राजस्थान के कोटा स्टेशन पर पहुंचे पायलट से मिलने के लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. सभी पायलट से मिलने के लिए धक्कामुक्की करते नजर आए. इस पायलट ने कार के बोनट पर चढ़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में (Sachin Pilot big statement on kota railway station) कहा कि मैं पीसीसी चीफ था और हमने संघर्ष किया और सत्ता में आए.

Sachin Pilot on Congress Government returned in Rajasthan
पायलट का बड़ा बयान...
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:12 PM IST

कोटा. आज दोपहर पायलट कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कोटा स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने (Sachin Pilot big statement on kota railway station) कहा कि हम कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण सत्ता में आए हैं. उस समय मैं पीसीसी का चीफ था और हमने संघर्ष किया था. हमने हाड़ौती क्षेत्र में किसान और गरीबों के लिए संघर्ष किया है.

पायलट ने कहा कि हम सबका सामूहिक दायित्व है कि आम जनता, कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान व नौजवान की उम्मीदों पर खरा उतरें. उस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं. हम सबका ध्येय है कि 2023 में दोबारा कांग्रेस की सरकार (Pilot on Rajasthan assembly election 2023) बने. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताने के साथ श्रद्धांजलि व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने अपने पूरे जीवन में जनता के लिए काम किया है. उन्होंने गरीब, किसान और पिछड़ों की बात को उठाया है. उनके जाने से हम सब को क्षति पहुंची है. मैं कामना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को संबल प्रदान करें.

पायलट का बड़ा बयान...

पढ़ें. Pilot On Wheels : ट्रेन से पहु्ंचे सचिन पायलट का कोटा स्टेशन पर ग्रैंड वेलकम

टिकटार्थियों की तरफ पहुंचे नेता, पोस्टर के जरिए मांगे टिकट
रेलवे स्टेशन पर हाड़ौती के एक दर्जन से ज्यादा नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. ये सभी टिकट की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ता हाथों में विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए अपने नेताओं के पोस्टर-बैनर लिए हुए थे. बड़ी संख्या में ढोल और घोड़ी नृत्य करने वाले कलाकारों को भी बुलाया गया था.

पढ़ें. राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के बीच पायलट का हाड़ौती दौरा, कोटा के लिए रवाना

यात्रियों को हुई परेशानी, पायलट से मिलने के लिए धक्का-मुक्की
रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर पायलट समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी. भीड़ के चलते यात्रियों को स्टेशन पर असुविधा हुई. वहीं गाजीपुर बांद्रा और जोधपुर इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्लेटफार्म पर भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच चुके थे जिससे ट्रेन तक पहुंचने में बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस भीड़ कंट्रोल करने के लिए मशक्कत करती दिखी. आरपीएफ के जवानों के साथ ही अधिकारियों ने भी यात्रियों के सामान उतारने में उनकी मदद की.

कई नेताओं को भी हुई दिक्कत, कार्यकर्ताओं ने संभाला
पायलट ट्रेन से उतरे तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई. बड़ी मुश्किल से पुलिस और कमांडो ने उन्हें बाहर तक निकाला. यहां तक कि कई कार्यकर्ताओं और नेताओं के जूते-चप्पल भी धक्का-मुक्की में स्टेशन पर ही छूट गए. सभी पायलट से मिलने के लिए का प्रयास कर रहे थे. ऐसे में पायलट ने अपनी कार के बोनट पर खड़े होकर सभी का अभिवादन किया और इसके बाद झालावाड़ के लिए रवाना हो गए.

कोटा. आज दोपहर पायलट कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कोटा स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने (Sachin Pilot big statement on kota railway station) कहा कि हम कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण सत्ता में आए हैं. उस समय मैं पीसीसी का चीफ था और हमने संघर्ष किया था. हमने हाड़ौती क्षेत्र में किसान और गरीबों के लिए संघर्ष किया है.

पायलट ने कहा कि हम सबका सामूहिक दायित्व है कि आम जनता, कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान व नौजवान की उम्मीदों पर खरा उतरें. उस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं. हम सबका ध्येय है कि 2023 में दोबारा कांग्रेस की सरकार (Pilot on Rajasthan assembly election 2023) बने. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताने के साथ श्रद्धांजलि व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने अपने पूरे जीवन में जनता के लिए काम किया है. उन्होंने गरीब, किसान और पिछड़ों की बात को उठाया है. उनके जाने से हम सब को क्षति पहुंची है. मैं कामना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को संबल प्रदान करें.

पायलट का बड़ा बयान...

पढ़ें. Pilot On Wheels : ट्रेन से पहु्ंचे सचिन पायलट का कोटा स्टेशन पर ग्रैंड वेलकम

टिकटार्थियों की तरफ पहुंचे नेता, पोस्टर के जरिए मांगे टिकट
रेलवे स्टेशन पर हाड़ौती के एक दर्जन से ज्यादा नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. ये सभी टिकट की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ता हाथों में विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए अपने नेताओं के पोस्टर-बैनर लिए हुए थे. बड़ी संख्या में ढोल और घोड़ी नृत्य करने वाले कलाकारों को भी बुलाया गया था.

पढ़ें. राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के बीच पायलट का हाड़ौती दौरा, कोटा के लिए रवाना

यात्रियों को हुई परेशानी, पायलट से मिलने के लिए धक्का-मुक्की
रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर पायलट समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी. भीड़ के चलते यात्रियों को स्टेशन पर असुविधा हुई. वहीं गाजीपुर बांद्रा और जोधपुर इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्लेटफार्म पर भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच चुके थे जिससे ट्रेन तक पहुंचने में बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस भीड़ कंट्रोल करने के लिए मशक्कत करती दिखी. आरपीएफ के जवानों के साथ ही अधिकारियों ने भी यात्रियों के सामान उतारने में उनकी मदद की.

कई नेताओं को भी हुई दिक्कत, कार्यकर्ताओं ने संभाला
पायलट ट्रेन से उतरे तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई. बड़ी मुश्किल से पुलिस और कमांडो ने उन्हें बाहर तक निकाला. यहां तक कि कई कार्यकर्ताओं और नेताओं के जूते-चप्पल भी धक्का-मुक्की में स्टेशन पर ही छूट गए. सभी पायलट से मिलने के लिए का प्रयास कर रहे थे. ऐसे में पायलट ने अपनी कार के बोनट पर खड़े होकर सभी का अभिवादन किया और इसके बाद झालावाड़ के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.