ETV Bharat / bharat

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर होने वाली 'सार्क' देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द: सूत्र

न्यूयार्क में 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर शनिवार को होने वाली 'सार्क' देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द कर दी गई है.

सार्क
सार्क
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:24 AM IST

न्यूयार्क : न्यूयार्क में 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर शनिवार को होने वाली 'सार्क' देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द कर दी गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) विदेश मंत्रियों की बैठक परंपरागत रूप से वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर आयोजित होती रही है.

सूत्रों के अनुसार, 25 सितंबर को होने वाली यह बैठक रद्द कर दी गई है.सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक पारंपरिक रूप से वार्षिक UNGA सत्र के दौरान आयोजित की जाती है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मंत्री बैठक के लिए आमने-सामने होते हैं.

पिछले साल वर्चुअल सार्क विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि सार्क को सीमा पार आतंकवाद की तीन प्रमुख चुनौतियों, संपर्क को अवरुद्ध करना और व्यापार में बाधा, पाकिस्तान की स्पष्ट आलोचना से पार पाना होगा.

पढ़ें - 'सीरीज रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण, अमेरिका को मना करने का खामियाजा भुगत रहा पाकिस्तान'

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी बैठक के प्रतिभागियों में शामिल थे, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान समूह के विदेश मंत्रियों के बीच अनौपचारिक आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखने के लिए आयोजित की गई थी.

(भाषा)

न्यूयार्क : न्यूयार्क में 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर शनिवार को होने वाली 'सार्क' देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द कर दी गई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) विदेश मंत्रियों की बैठक परंपरागत रूप से वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर आयोजित होती रही है.

सूत्रों के अनुसार, 25 सितंबर को होने वाली यह बैठक रद्द कर दी गई है.सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक पारंपरिक रूप से वार्षिक UNGA सत्र के दौरान आयोजित की जाती है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मंत्री बैठक के लिए आमने-सामने होते हैं.

पिछले साल वर्चुअल सार्क विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि सार्क को सीमा पार आतंकवाद की तीन प्रमुख चुनौतियों, संपर्क को अवरुद्ध करना और व्यापार में बाधा, पाकिस्तान की स्पष्ट आलोचना से पार पाना होगा.

पढ़ें - 'सीरीज रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण, अमेरिका को मना करने का खामियाजा भुगत रहा पाकिस्तान'

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी बैठक के प्रतिभागियों में शामिल थे, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान समूह के विदेश मंत्रियों के बीच अनौपचारिक आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखने के लिए आयोजित की गई थी.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.