ETV Bharat / bharat

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा- कार्डियक अरेस्ट से हुई रूसी इंजीनियर की मौत - Russian Engineer Died Of Cardiac Arrest

ओडिशा में हुई रूस के इंजीनियर की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को मूल वजह बताया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Engineer Sergey (file photo)
इंजीनियर सर्गेई (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 3:13 PM IST

पारादीप : रूसी इंजीनियर मिलियाकोव सर्गेई (51) की पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से हुई थी. उन्हें तीन जनवरी को जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह के लंगरगाह में एमवी एएल दानाह नाम के एक मालवाहक जहाज में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार, सेर्गेई जो जहाज का मुख्य अभियंता था लेकिन कार्डियक अरेस्ट होने के बाद वह नीचे गिर गया था जिससे उसे चोटें आईं थीं. रिपोर्ट में पता चला कि उसके बाएं माथे पर चोट का निशान है. रिपोर्टों के अनुसार, एमवी एएल दानह 23 चालक दल के सदस्यों के साथ लौह अयस्क के लिए बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से पारादीप पहुंचा था, वहां से उसे मुंबई जाना था. सर्गेई की मौत की खबर ऐसे समय में आई है, जब राज्य के रायगड़ा जिले में दो रूसी नागरिकों की रहस्यमयी मौत की जांच चल रही है.सांसद और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक पावेल एंटोव की कथित तौर पर 24 दिसंबर को रायगडा में एक होटल की खिड़की से गिरने के बाद मौत हो गई थी. उसके दो दिन पहले 22 दिसंबर को उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव को एक कमरे के अंदर मृत पाया गया था. वही होटल. ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि इससे पहले रायगड़ा जिले में छुट्टी पर आए रूसी सांसद पावेल एंटोव एक होटल में मृत पाए गए थे. ये करोड़पति सांसद यहां पर अपना 65वां जन्मदिन मनाए आए थे. पुलिस के अनुसार, उन्होंने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी थी. ओडिशा के इसी होटल में एक सप्ताह के भीतर रूसी नागरिकों की यह दूसरी मौत थी. इससे पहले उनके साथी ब्यदानोव की यहीं पर मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें - Suspense Over Death : पुतिन के 'आलोचक' सांसद की ओडिशा में मौत, दोस्त का भी मिला शव

पारादीप : रूसी इंजीनियर मिलियाकोव सर्गेई (51) की पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से हुई थी. उन्हें तीन जनवरी को जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह के लंगरगाह में एमवी एएल दानाह नाम के एक मालवाहक जहाज में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार, सेर्गेई जो जहाज का मुख्य अभियंता था लेकिन कार्डियक अरेस्ट होने के बाद वह नीचे गिर गया था जिससे उसे चोटें आईं थीं. रिपोर्ट में पता चला कि उसके बाएं माथे पर चोट का निशान है. रिपोर्टों के अनुसार, एमवी एएल दानह 23 चालक दल के सदस्यों के साथ लौह अयस्क के लिए बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से पारादीप पहुंचा था, वहां से उसे मुंबई जाना था. सर्गेई की मौत की खबर ऐसे समय में आई है, जब राज्य के रायगड़ा जिले में दो रूसी नागरिकों की रहस्यमयी मौत की जांच चल रही है.सांसद और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक पावेल एंटोव की कथित तौर पर 24 दिसंबर को रायगडा में एक होटल की खिड़की से गिरने के बाद मौत हो गई थी. उसके दो दिन पहले 22 दिसंबर को उनके दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव को एक कमरे के अंदर मृत पाया गया था. वही होटल. ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि इससे पहले रायगड़ा जिले में छुट्टी पर आए रूसी सांसद पावेल एंटोव एक होटल में मृत पाए गए थे. ये करोड़पति सांसद यहां पर अपना 65वां जन्मदिन मनाए आए थे. पुलिस के अनुसार, उन्होंने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी थी. ओडिशा के इसी होटल में एक सप्ताह के भीतर रूसी नागरिकों की यह दूसरी मौत थी. इससे पहले उनके साथी ब्यदानोव की यहीं पर मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें - Suspense Over Death : पुतिन के 'आलोचक' सांसद की ओडिशा में मौत, दोस्त का भी मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.