ETV Bharat / bharat

हिमाचल के मणिकर्ण में मिला रूसी युवक-युवती का शव, नग्न हालत में शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी - Manikarna Russian citizens Dead body found

Russian Citizens Dead Body Found In Kullu: हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में बीती शाम गरम पानी के कुंड से युवक-युवती का शव मिला. पुलिस छानबीन में दोनों की पहचान रूसी नागरिक के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. साथ ही मामले में आत्हत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. कुल्लू पुलिस ने इसकी सूचना रूसी दूतावास को भी दे दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Russian Citizens Dead Body Found In Kullu
हिमाचल के मणिकर्ण में मिला रूसी युवक-युवती का शव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 5:28 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में मणिकर्ण के पास बीते शाम गरम पानी के कुंड से एक युवक-युवकी का नग्न हालत में शव मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मामले की छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि दोनों रूसी नागरिक हैं. जिसके बाद कुल्लू पुलिस ने रूसी दूतावास को इसकी सूचना दे दी है.

पासपोर्ट से हुई रूसी युवक-युवती के शवों की पहचान
पासपोर्ट से हुई रूसी युवक-युवती के शवों की पहचान

घटना 16 नवंबर की शाम का है. जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तेगड़ी में मिले युवक और युवती के शव की पहचान रूस के नागरिक के रूप में हुई है. वही इस बारे में कुल्लू पुलिस ने रूसी दूतावास को सूचित कर दिया है. कुल्लू एएसपी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और वह खुद इस मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल इन दोनों की हत्या हुई है या फिर इन दोनों ने आत्महत्या की है. इस बारे में कुल्लू पुलिस की टीम छानबीन कर रही है.

कुल्लू पुलिस ने मृतक युवक और युवती के समान को जब्त कर किया है. उनमें मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों की पहचान रूस के नागरिक के रूप में हुई है. वहीं, दोनों के शरीर पर चोट के निशान और जख्म के निशान मिले हैं. गौरतलब रहे कि दोनों युवक और युवती का शव तेगड़ी में गरम पानी के कुंड में मिला था. यह एक कैंपिंग साइट है और आजकल यह कैंपिंग साइट बंद पड़ी हुई है. ऐसे में रूस के यह दोनों नागरिक किस तरह से यहां पर पहुंचे और किस तरह से यह घटना सामने आई. इस बात पर कुल्लू पुलिस विशेष रूप से ध्यान में रख रही है.

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि "पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की विशेष रूप से छानबीन की जा रही है. वहीं, इस बारे रूसी दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में नग्न हालत में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका, कुल्लू पुलिस जांच में जुटी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में मणिकर्ण के पास बीते शाम गरम पानी के कुंड से एक युवक-युवकी का नग्न हालत में शव मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मामले की छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि दोनों रूसी नागरिक हैं. जिसके बाद कुल्लू पुलिस ने रूसी दूतावास को इसकी सूचना दे दी है.

पासपोर्ट से हुई रूसी युवक-युवती के शवों की पहचान
पासपोर्ट से हुई रूसी युवक-युवती के शवों की पहचान

घटना 16 नवंबर की शाम का है. जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के तेगड़ी में मिले युवक और युवती के शव की पहचान रूस के नागरिक के रूप में हुई है. वही इस बारे में कुल्लू पुलिस ने रूसी दूतावास को सूचित कर दिया है. कुल्लू एएसपी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और वह खुद इस मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल इन दोनों की हत्या हुई है या फिर इन दोनों ने आत्महत्या की है. इस बारे में कुल्लू पुलिस की टीम छानबीन कर रही है.

कुल्लू पुलिस ने मृतक युवक और युवती के समान को जब्त कर किया है. उनमें मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों की पहचान रूस के नागरिक के रूप में हुई है. वहीं, दोनों के शरीर पर चोट के निशान और जख्म के निशान मिले हैं. गौरतलब रहे कि दोनों युवक और युवती का शव तेगड़ी में गरम पानी के कुंड में मिला था. यह एक कैंपिंग साइट है और आजकल यह कैंपिंग साइट बंद पड़ी हुई है. ऐसे में रूस के यह दोनों नागरिक किस तरह से यहां पर पहुंचे और किस तरह से यह घटना सामने आई. इस बात पर कुल्लू पुलिस विशेष रूप से ध्यान में रख रही है.

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि "पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की विशेष रूप से छानबीन की जा रही है. वहीं, इस बारे रूसी दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में नग्न हालत में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका, कुल्लू पुलिस जांच में जुटी

Last Updated : Nov 17, 2023, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.