ETV Bharat / bharat

रूस-यूक्रेन संघर्ष : पुतिन की सेना हुई आक्रामक, बाइडेन बोले- चुकानी होगी कीमत - कीव पर चढ़ाई

रूसी बलों ने यूक्रेन के शहरी इलाकों पर निशाना साधा है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक रुसी सेना ने खारकीव पर लगभग कब्जा कर लिया है. खबर है कि उनकी सेना अब कीव पर चढ़ाई की तैयारी कर रही है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन को कीमत चुकानी होगी. रूस के राष्ट्रपति ने नाटो से कहा है कि वे यूक्रेन को हथियार सप्लाई नहीं करें, अन्यथा स्थिति और अधिक बिगड़ेगी और इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे.

picture taken from social media
सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 8:35 PM IST

कीव : रूसी बलों ने बुधवार को यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज किये, जिसकी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने निंदा की. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी कि रूसी नेता को हमलों की कीमत अदा करनी होगी. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मध्य स्थित एक मुख्य चौराहे और कीव के मुख्य टीवी टॉवर पर बमबारी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आतंक करार दिया. इस बीच रूस के राष्ट्रपति ने नाटो से कहा है कि वे यूक्रेन को हथियार सप्लाई नहीं करें, अन्यथा स्थिति और अधिक बिगड़ेगी और इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे.

जेलेंस्की ने खारकीव में 'फ्रीडम स्क्वेयर' पर रक्तपात के बाद कहा, 'कोई इसे नहीं भूलेगा. इसे कोई माफ नहीं करेगा.' खारकीव में हमले बुधवार को भी जारी रहे और इस बीच रूस ने कहा कि वह शाम को यूक्रेन के साथ वार्ता के लिए तैयार है. यूक्रेन की सरकारी आपात सेवा ने कहा कि क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया विभाग के मुख्यालय पर रूस के हमले में तीन लोग घायल हो गये. बुधवार के हमलों में चार लोग मारे गये और नौ लोग घायल हो गये. बचावकर्मियों ने 10 लोगों को मलबे में से निकाला.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन' में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ 'पूर्व नियोजित और बिना उकसावे वाला' युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुतिन जैसे 'तानाशाह' दूसरे देश पर 'आक्रमण' की कीमत चुकाएंगे.' यूक्रेन में लगातार घातक होते जा रहे संघर्ष के मद्देनजर बाइडेन ने रूसी आक्रामकता के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एक रूसी तानाशाह के दूसरे देश पर हमला करने के मायने पूरी दुनिया के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि अपने पूरे इतिहास से हमने यह सबक सीखा है कि जब किसी तानाशाह को अपनी आक्रामकता की कीमत नहीं चुकानी पड़ती है तो वह और अधिक अराजकता फैलाने लगता है. वह आगे बढ़ता जाता है और अमेरिका तथा विश्व के लिए इसका खतरा व कीमत बढ़ती जाती है. इस बीच, 40 मील तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ा. देश की राजधानी कीव में करीब 30 लाख लोग रहते है. पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है.

आक्रमणकारी बलों ने ओडेसा और मारियुपोल के अहम बंदरगाहों समेत अन्य शहरों एवं कस्बों पर भी हमले तेज कर दिए हैं. युद्ध के सातवें दिन बुधवार को रूस और अलग-थलग पड़ गया. रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और देश के पास चीन, बेलारूस और उत्तर कोरिया जैसे कुछेक मित्र ही बचे हैं.

प्रमुख रूसी बैंक स्बेरबैंक ने बुधवार को घोषणा की कि वह पश्चिमी देशों के कड़े होते प्रतिबंधों के बीच यूरोपीय बाजार में अपने परिचालन रोक रहा है. तनाव बढ़ने के बीच हालात और बिगड़ गये. करीब 6,60,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं और कई लोगों ने भूमिगत बंकरों में शरण ले रखी है. यूक्रेन में युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने अनुमान जताया कि 5,000 से अधिक रूसी जवान या तो कैद में हैं या मारे गए हैं. यूक्रेनी बलों को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है.

कई सैन्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि रूस अपनी रणनीति बदल सकता है. चेचन्या और सीरिया में मॉस्को की रणनीति शहरों पर कब्जा करने तथा सैनिकों के मनोबल को गिराने के लिए हथियारों और हवाई बम हमलों का इस्तेमाल करने की रही थी. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि उसने 136 आम नागरिकों की मौत दर्ज की है, लेकिन मृतकों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो दिन में रूसी हमले तेज हुए हैं. उसने यह भी कहा कि तीन शहरों-खारकीव, खेरसन और मारियुपोल को रूसी बलों ने घेर लिया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना ने हमले के छठे दिन कीव के टीवी टॉवर और यूक्रेन में यहूदी नरसंहार के मुख्य स्मारक समेत अन्य असैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए हमले किए. यूक्रेन की सरकारी आपात स्थिति सेवा ने बताया कि टीवी टॉवर पर हमलों में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं.

यूक्रेन की संसद ने टीवी टॉवर के आसपास धुएं के गुबार की एक तस्वीर पोस्ट की और कीव के मेयर विताली क्लिश्चको ने इस पर हमला होने की एक वीडियो साझा की. उन्होंने कहा कि हमले के कारण टॉवर में बिजली पहुंचा रहे एक सबस्टेशन तथा एक नियंत्रण कक्ष क्षतिग्रस्त हो गये हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख आंद्रे यरमाक ने फेसबुक पर कहा कि उस स्थान पर शक्तिशाली मिसाइल हमला किया जा रहा है जहां (बाबी) यार स्मारक स्थित है. बाबी यार में नाजियों ने 1941 में 48 घंटे के भीतर करीब 33,000 यहूदियों की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन संघर्ष : यानुकोविच के बारे में जानें सबकुछ, जिसे पुतिन बनाना चाहते हैं यूक्रेन का राष्ट्रपति

कीव : रूसी बलों ने बुधवार को यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज किये, जिसकी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने निंदा की. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी कि रूसी नेता को हमलों की कीमत अदा करनी होगी. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मध्य स्थित एक मुख्य चौराहे और कीव के मुख्य टीवी टॉवर पर बमबारी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आतंक करार दिया. इस बीच रूस के राष्ट्रपति ने नाटो से कहा है कि वे यूक्रेन को हथियार सप्लाई नहीं करें, अन्यथा स्थिति और अधिक बिगड़ेगी और इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे.

जेलेंस्की ने खारकीव में 'फ्रीडम स्क्वेयर' पर रक्तपात के बाद कहा, 'कोई इसे नहीं भूलेगा. इसे कोई माफ नहीं करेगा.' खारकीव में हमले बुधवार को भी जारी रहे और इस बीच रूस ने कहा कि वह शाम को यूक्रेन के साथ वार्ता के लिए तैयार है. यूक्रेन की सरकारी आपात सेवा ने कहा कि क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया विभाग के मुख्यालय पर रूस के हमले में तीन लोग घायल हो गये. बुधवार के हमलों में चार लोग मारे गये और नौ लोग घायल हो गये. बचावकर्मियों ने 10 लोगों को मलबे में से निकाला.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन' में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ 'पूर्व नियोजित और बिना उकसावे वाला' युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुतिन जैसे 'तानाशाह' दूसरे देश पर 'आक्रमण' की कीमत चुकाएंगे.' यूक्रेन में लगातार घातक होते जा रहे संघर्ष के मद्देनजर बाइडेन ने रूसी आक्रामकता के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एक रूसी तानाशाह के दूसरे देश पर हमला करने के मायने पूरी दुनिया के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि अपने पूरे इतिहास से हमने यह सबक सीखा है कि जब किसी तानाशाह को अपनी आक्रामकता की कीमत नहीं चुकानी पड़ती है तो वह और अधिक अराजकता फैलाने लगता है. वह आगे बढ़ता जाता है और अमेरिका तथा विश्व के लिए इसका खतरा व कीमत बढ़ती जाती है. इस बीच, 40 मील तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ा. देश की राजधानी कीव में करीब 30 लाख लोग रहते है. पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है.

आक्रमणकारी बलों ने ओडेसा और मारियुपोल के अहम बंदरगाहों समेत अन्य शहरों एवं कस्बों पर भी हमले तेज कर दिए हैं. युद्ध के सातवें दिन बुधवार को रूस और अलग-थलग पड़ गया. रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और देश के पास चीन, बेलारूस और उत्तर कोरिया जैसे कुछेक मित्र ही बचे हैं.

प्रमुख रूसी बैंक स्बेरबैंक ने बुधवार को घोषणा की कि वह पश्चिमी देशों के कड़े होते प्रतिबंधों के बीच यूरोपीय बाजार में अपने परिचालन रोक रहा है. तनाव बढ़ने के बीच हालात और बिगड़ गये. करीब 6,60,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं और कई लोगों ने भूमिगत बंकरों में शरण ले रखी है. यूक्रेन में युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने अनुमान जताया कि 5,000 से अधिक रूसी जवान या तो कैद में हैं या मारे गए हैं. यूक्रेनी बलों को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है.

कई सैन्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि रूस अपनी रणनीति बदल सकता है. चेचन्या और सीरिया में मॉस्को की रणनीति शहरों पर कब्जा करने तथा सैनिकों के मनोबल को गिराने के लिए हथियारों और हवाई बम हमलों का इस्तेमाल करने की रही थी. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि उसने 136 आम नागरिकों की मौत दर्ज की है, लेकिन मृतकों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो दिन में रूसी हमले तेज हुए हैं. उसने यह भी कहा कि तीन शहरों-खारकीव, खेरसन और मारियुपोल को रूसी बलों ने घेर लिया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना ने हमले के छठे दिन कीव के टीवी टॉवर और यूक्रेन में यहूदी नरसंहार के मुख्य स्मारक समेत अन्य असैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए हमले किए. यूक्रेन की सरकारी आपात स्थिति सेवा ने बताया कि टीवी टॉवर पर हमलों में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए हैं.

यूक्रेन की संसद ने टीवी टॉवर के आसपास धुएं के गुबार की एक तस्वीर पोस्ट की और कीव के मेयर विताली क्लिश्चको ने इस पर हमला होने की एक वीडियो साझा की. उन्होंने कहा कि हमले के कारण टॉवर में बिजली पहुंचा रहे एक सबस्टेशन तथा एक नियंत्रण कक्ष क्षतिग्रस्त हो गये हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख आंद्रे यरमाक ने फेसबुक पर कहा कि उस स्थान पर शक्तिशाली मिसाइल हमला किया जा रहा है जहां (बाबी) यार स्मारक स्थित है. बाबी यार में नाजियों ने 1941 में 48 घंटे के भीतर करीब 33,000 यहूदियों की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन संघर्ष : यानुकोविच के बारे में जानें सबकुछ, जिसे पुतिन बनाना चाहते हैं यूक्रेन का राष्ट्रपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.