ETV Bharat / bharat

संसद में हंगामा : चिट्ठी में छलका मार्शलों का दर्द, सांसद ने की गला घोंटने की कोशिश

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:23 PM IST

राज्यसभा में हुआ हंगामा सरकार और विपक्ष के बीच विवाद का कारण बन गया. इस बीच गतिरोध में शामिल मार्शल द्वारा निदेशक (सुरक्षा), संसद सुरक्षा सेवा, राज्यसभा सचिवालय को लिखे पत्र से अधिक विवरण सामने आया है.

Ruckus
Ruckus

नई दिल्ली : राज्यसभा में पुरुष मार्शलों में से एक राकेश नेगी, जिन्हें तब सदन में बुलाया गया था, जब विपक्षी सदस्य सदन के वेल में पहुंच गए थे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सांसद एलमारन करीम और अनिल देसाई ने राज्यसभा चेयर के आसपास मार्शलों द्वारा निर्धारित सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की.

पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस के निदेशक (सुरक्षा) को लिखे अपने पत्र में राकेश नेगी ने लिखा कि इस दौरान, एलमारन करीम ने मुझे सुरक्षा घेरा श्रृंखला से बाहर निकालने के लिए मेरी गर्दन पकड़ ली, जिससे क्षण भर के लिए घुटन सी हो गई. एक अन्य महिला मार्शल अक्षिता भट ने भी पत्र में लिखा है कि हंगामे के दौरान उन्हें क्या झेलना पड़ा.

उन्होंने लिखा कि विरोध प्रदर्शन में लगे कुछ पुरुष सांसद मेरी ओर दौड़े और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की. जब मैंने विरोध किया तो सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम ने हमारी तरफ कदम बढ़ाया और पुरुष सांसदों के लिए आक्रामक रूप से सुरक्षा घेरा तोड़ने और मेज तक पहुंचने का रास्ता बनाया. अक्षिता भट ने निदेशक (सुरक्षा), संसद सुरक्षा सेवा को अपने पत्र में उपरोक्त बातें लिखी हैं.

इससे पहले राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने सदन में हुई घटनाओं पर सरकार को लताड़ा जब सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक 2021 से संबंधित एक विधेयक को लिया गया.

राकांपा नेता शरद पवार ने आरोप लगाया कि महिला सांसदों पर हमला किया गया और सांसदों को नियंत्रित करने के लिए 40 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को बाहर से सदन में लाया गया. पवार ने कहा कि मेरे 55 साल के संसदीय करियर में मैंने कभी नहीं देखा कि राज्यसभा में महिला सांसदों पर हमला किया गया हो. 40 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को बाहर से सदन में लाया गया था. यह दर्दनाक है. यह लोकतंत्र पर हमला है.

इस बीच सरकार ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया जिसमें दिखाया गया है कि मार्शलों ने सदन के वेल को घेर लिया था और विपक्षी सांसदों को राज्यसभा की कुर्सी की ओर बढ़ने से रोक दिया था.

यह भी पढ़ें-संसद में हंगामा : विपक्ष पर हमलावर हुए आठ केंद्रीय मंत्री, सख्त कार्रवाई की मांग

सांसदों को मार्शलों के साथ मारपीट करते देखा गया और दो महिला सांसदों को राज्यसभा में मार्शलों द्वारा बनाई गई मानव दीवार से एक महिला मार्शल को खींचते हुए देखा गया. सरकार ने विपक्ष के इस तर्क का विरोध करने के लिए वीडियो जारी किया कि महिला सांसदों को जबरन हटाया गया और उनके साथ मारपीट की गई.

नई दिल्ली : राज्यसभा में पुरुष मार्शलों में से एक राकेश नेगी, जिन्हें तब सदन में बुलाया गया था, जब विपक्षी सदस्य सदन के वेल में पहुंच गए थे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सांसद एलमारन करीम और अनिल देसाई ने राज्यसभा चेयर के आसपास मार्शलों द्वारा निर्धारित सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की.

पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस के निदेशक (सुरक्षा) को लिखे अपने पत्र में राकेश नेगी ने लिखा कि इस दौरान, एलमारन करीम ने मुझे सुरक्षा घेरा श्रृंखला से बाहर निकालने के लिए मेरी गर्दन पकड़ ली, जिससे क्षण भर के लिए घुटन सी हो गई. एक अन्य महिला मार्शल अक्षिता भट ने भी पत्र में लिखा है कि हंगामे के दौरान उन्हें क्या झेलना पड़ा.

उन्होंने लिखा कि विरोध प्रदर्शन में लगे कुछ पुरुष सांसद मेरी ओर दौड़े और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की. जब मैंने विरोध किया तो सांसद छाया वर्मा और फूलो देवी नेताम ने हमारी तरफ कदम बढ़ाया और पुरुष सांसदों के लिए आक्रामक रूप से सुरक्षा घेरा तोड़ने और मेज तक पहुंचने का रास्ता बनाया. अक्षिता भट ने निदेशक (सुरक्षा), संसद सुरक्षा सेवा को अपने पत्र में उपरोक्त बातें लिखी हैं.

इससे पहले राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने सदन में हुई घटनाओं पर सरकार को लताड़ा जब सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक 2021 से संबंधित एक विधेयक को लिया गया.

राकांपा नेता शरद पवार ने आरोप लगाया कि महिला सांसदों पर हमला किया गया और सांसदों को नियंत्रित करने के लिए 40 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को बाहर से सदन में लाया गया. पवार ने कहा कि मेरे 55 साल के संसदीय करियर में मैंने कभी नहीं देखा कि राज्यसभा में महिला सांसदों पर हमला किया गया हो. 40 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को बाहर से सदन में लाया गया था. यह दर्दनाक है. यह लोकतंत्र पर हमला है.

इस बीच सरकार ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया जिसमें दिखाया गया है कि मार्शलों ने सदन के वेल को घेर लिया था और विपक्षी सांसदों को राज्यसभा की कुर्सी की ओर बढ़ने से रोक दिया था.

यह भी पढ़ें-संसद में हंगामा : विपक्ष पर हमलावर हुए आठ केंद्रीय मंत्री, सख्त कार्रवाई की मांग

सांसदों को मार्शलों के साथ मारपीट करते देखा गया और दो महिला सांसदों को राज्यसभा में मार्शलों द्वारा बनाई गई मानव दीवार से एक महिला मार्शल को खींचते हुए देखा गया. सरकार ने विपक्ष के इस तर्क का विरोध करने के लिए वीडियो जारी किया कि महिला सांसदों को जबरन हटाया गया और उनके साथ मारपीट की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.