ETV Bharat / bharat

हिंदू और हिंदुत्व पर विवाद भ्रांति पैदा करने का प्रयास : सुरेश भैयाजी जोशी

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:14 AM IST

आरएसएस ने 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' पर विवाद को भ्रम पैदा करने की कोशिश करार दिया है. संघ के प्रमुख नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व एक ही है.

rss leader suresh bhaiyaji joshi
rss leader suresh bhaiyaji joshi

हैदराबाद : राहुल गांधी के 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' वाले बयान पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी जहां कांग्रेस पर 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' को अलग -अलग करने के लिए हमलावर है. वहीं कांग्रेस इसे हिंदुत्व को संघ और बीजेपी की ओर गढ़ा गया शब्द बता रही है. अब इस मसले पर एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बयान आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता सुरेश भैयाजी जोशी का कहना है कि 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' दो अलग-अलग विचार नहीं हैं. वे एक ही हैं. इस विषय पर अनावश्यक विवाद भ्रांति पैदा करने का प्रयास है.

बता दें कि राहुल गांधी ने अमेठी में पदयात्रा के दौरान हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है. हिंदू गंगा में करोड़ों लोगों के साथ स्नान करता है. एक तरफ हिंदू है, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी है. एक तरफ सच है, दूसरी तरफ झूठ है. हिंदू सच बोलते हैं, हिंदुत्ववादी झूठ बोलते हैं. इससे पहले राहुल जयपुर में भी हिंदु और हिंदुत्व को अलग-अलग बताकर बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं. कांग्रेस भी इस मुद्दे पर लगातार हमले कर रही है.

भैयाजी जोशी से पहले भी आरएसएस के नेता इस मुद्दे पर बयान देते रहे हैं. आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा था कि हिंदुत्व के बिना, एक हिंदू का अस्तित्व नहीं हो सकता. हिंदू और हिंदुत्व के शब्दों के बीच अंतर करके, राहुल गांधी ने शरीर से उसकी आत्मा को अलग कर दिया है. राहुल पर तंज करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके पास बहुत कम ज्ञान और समझ है.

पढ़ें : हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर राहुल के बयान की प्रियंका ने की वकालत

हैदराबाद : राहुल गांधी के 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' वाले बयान पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी जहां कांग्रेस पर 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' को अलग -अलग करने के लिए हमलावर है. वहीं कांग्रेस इसे हिंदुत्व को संघ और बीजेपी की ओर गढ़ा गया शब्द बता रही है. अब इस मसले पर एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बयान आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता सुरेश भैयाजी जोशी का कहना है कि 'हिंदू' और 'हिंदुत्व' दो अलग-अलग विचार नहीं हैं. वे एक ही हैं. इस विषय पर अनावश्यक विवाद भ्रांति पैदा करने का प्रयास है.

बता दें कि राहुल गांधी ने अमेठी में पदयात्रा के दौरान हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है. हिंदू गंगा में करोड़ों लोगों के साथ स्नान करता है. एक तरफ हिंदू है, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी है. एक तरफ सच है, दूसरी तरफ झूठ है. हिंदू सच बोलते हैं, हिंदुत्ववादी झूठ बोलते हैं. इससे पहले राहुल जयपुर में भी हिंदु और हिंदुत्व को अलग-अलग बताकर बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं. कांग्रेस भी इस मुद्दे पर लगातार हमले कर रही है.

भैयाजी जोशी से पहले भी आरएसएस के नेता इस मुद्दे पर बयान देते रहे हैं. आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा था कि हिंदुत्व के बिना, एक हिंदू का अस्तित्व नहीं हो सकता. हिंदू और हिंदुत्व के शब्दों के बीच अंतर करके, राहुल गांधी ने शरीर से उसकी आत्मा को अलग कर दिया है. राहुल पर तंज करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके पास बहुत कम ज्ञान और समझ है.

पढ़ें : हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर राहुल के बयान की प्रियंका ने की वकालत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.