ETV Bharat / bharat

RSS headquarters recce : JK में चार आतंकी गिरफ्तार, जैश के आतंकी ने 2021 में भी ली थी टोह

नागपुर पुलिस अपराध शाखा की एक टीम दिसंबर, 2021 के अंतिम सप्ताह में आरएसएस मुख्यालय रेकी (RSS headquarters recce Nagpur) मामले में एक आतंकवादी से पूछताछ करने के लिए श्रीनगर गई थी. इसी मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

Nagpur Police Commissioner
नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:43 AM IST

नागपुर : आरएसएस मुख्यालय रेकी मामले (RSS headquarters recce Nagpur) में नागपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के संकेत हैं. श्रीनगर से गिरफ्तार किए गए चार आतंकवादियों में से एक की पहचान हो गई है. यह आतंकी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की रेकी में शामिल था. 2021 की शुरुआत में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में रेकी की गई थी.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में श्रीनगर से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार शख्स आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' से जुड़ा है. इसने जुलाई में आरएसएस मुख्यालय की 'रेकी' (RSS headquarters recce) का असफल प्रयास किया था.

अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा जिले का निवासी रईस शेख (30) टोह लेने के मकसद से 13 जुलाई को नागपुर आया था.

अधिकारी ने दावा किया कि शेख ने 14 जुलाई को महल क्षेत्र में उस इलाके का दौरा किया जहां आरएसएस का मुख्यालय स्थित है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनाती देखकर वह वहां से चला गया.

यह भी पढ़ें- नागपुर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रेकी करना गंभीर मामला : फडणवीस

अधिकारी ने कहा कि बाद में वह डॉ हेडगेवार स्मृति भवन (Dr Hedgewar Smriti Bhawan) गया और इलाके का एक छोटा वीडियो बनाया. उन्होंने बताया कि शेख ने उक्त वीडियो पाकिस्तान में अपने हैंडलर को भेजा, लेकिन वे क्लिप की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति अगले दिन श्रीनगर वापस चला गया.

nagpur
नागपुर में डॉ हेडगेवार स्मृति भवन (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- High Alert Nagpur: कश्मीरी युवाओं ने नागपुर में की रेकी, अलर्ट जारी

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Nagpur Police Commissioner Amitesh Kumar) ने शुक्रवार से संवाददाताओं से कहा था कि पुलिस को हाल में सूचना मिली थी कि कुछ महीने पहले जैश के सदस्यों द्वारा कुछ 'महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों' की 'रेकी' की गई थी और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि आरएसएस का मुख्यालय इन प्रतिष्ठानों में से एक था या नहीं.

(एजेंसी इनपुट)

नागपुर : आरएसएस मुख्यालय रेकी मामले (RSS headquarters recce Nagpur) में नागपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के संकेत हैं. श्रीनगर से गिरफ्तार किए गए चार आतंकवादियों में से एक की पहचान हो गई है. यह आतंकी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की रेकी में शामिल था. 2021 की शुरुआत में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में रेकी की गई थी.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में श्रीनगर से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार शख्स आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' से जुड़ा है. इसने जुलाई में आरएसएस मुख्यालय की 'रेकी' (RSS headquarters recce) का असफल प्रयास किया था.

अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा जिले का निवासी रईस शेख (30) टोह लेने के मकसद से 13 जुलाई को नागपुर आया था.

अधिकारी ने दावा किया कि शेख ने 14 जुलाई को महल क्षेत्र में उस इलाके का दौरा किया जहां आरएसएस का मुख्यालय स्थित है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनाती देखकर वह वहां से चला गया.

यह भी पढ़ें- नागपुर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रेकी करना गंभीर मामला : फडणवीस

अधिकारी ने कहा कि बाद में वह डॉ हेडगेवार स्मृति भवन (Dr Hedgewar Smriti Bhawan) गया और इलाके का एक छोटा वीडियो बनाया. उन्होंने बताया कि शेख ने उक्त वीडियो पाकिस्तान में अपने हैंडलर को भेजा, लेकिन वे क्लिप की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति अगले दिन श्रीनगर वापस चला गया.

nagpur
नागपुर में डॉ हेडगेवार स्मृति भवन (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें- High Alert Nagpur: कश्मीरी युवाओं ने नागपुर में की रेकी, अलर्ट जारी

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Nagpur Police Commissioner Amitesh Kumar) ने शुक्रवार से संवाददाताओं से कहा था कि पुलिस को हाल में सूचना मिली थी कि कुछ महीने पहले जैश के सदस्यों द्वारा कुछ 'महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों' की 'रेकी' की गई थी और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि आरएसएस का मुख्यालय इन प्रतिष्ठानों में से एक था या नहीं.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.