जशपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रविवार को जशपुर पहुंचे थे. आज सोमवार को शहर के कई कार्यक्रमों में संघ प्रमुख शामिल हुए. संघ प्रमुख ने बिरसामुंडा चौक पहुंचकर भगवान बिरसामुंडा की पूजा अर्चना की. इसके साथ ही संघ प्रमुख ने दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का भी अनावरण (RSS chief Mohan Bhagwat unveiled statue of Dilip Singh Judev) किया. साथ ही उन्होंने राजपरिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात भी की.
भगवान बिरसा मुंडा की पूजा अर्चना: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिरसामुंडा चौक पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पहार अर्पित कर पूजा अर्चना की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नंद कुमार साय सहित भाजपा के दिग्गज नेता उपस्थित थे.(Mohan Bhagwat visit to Chhattisgarh)
संघ प्रमुख ने राजपरिवार से की मुलाकात: वनवासी कल्याण आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह वे आश्रम परिसर में प्रतिदिन होने वाले प्रार्थना और शाखा में शामिल हुए. संघ प्रमुख राजपरिवार से मिलने शहर के बांकी टोली स्थित विजय विहार पैलेस पहुंचे. उन्होंने लगभग आधा घंटे राजपरिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने मोहन भागवत का राजपरिवार के सभी सदस्यों का परिचय कराया.
यह भी पढ़ें: Bhanupratappur Bye Election 2022 : आदिवासियों ने बिगाड़ा खेल, कांग्रेस भाजपा के लिए बढ़ी मुश्किलें
दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का किया अनावरण: आरएसएस प्रमुख ने शहर के रणजीता स्टेडियम चौक में स्थापित पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जशपुर राजपरिवार के सदस्य स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर दिवंगत जूदेव की धर्मपत्नी माधवी सिंह जूदेव के साथ राजपरिवार के सदस्य सहित पूरा परिवार उपस्थित था. प्रतिमा का अनावरण होते ही अनावरण स्थल में उपस्थित हजारों की भीड़ ने जय जूदेव के नारे लगाए.
"जनजातीय गौरव ही धर्म गौरव है": जनजातीय गौरव ही धर्म गौरव है. भारत जैसे विशाल देश में रीति रिवाज और परम्परा में विविधता होते हुए भी हम सबका व्यवहार एक समान है. यही धर्म का गौरव है. सनातन धर्म वन और खेतों से विकसित हुआ है. इसलिए हम सब पेड़ पौधों के साथ पशु पक्षियों की भी पूजा करते हैं. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कही है.
छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लिया स्वाद: विजय विहार में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मोहन भागवत का स्वागत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से किया. उनके नाश्ते के लिए चीला और पीठा की विशेष व्यवस्था की गई थी. नाश्ते के बाद संघ प्रमुख दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की पत्नी माधवी सिंह जूदेव से मिले. उन्होंने दिलीप सिंह जूदेव, शत्रुजंय प्रताप सिंह जूदेव और युद्ववीर सिंह जूदेव के निधन पर संवेदना जताई.