अगरतला (त्रिपुरा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को अगरतला पहुंचे. आरएसएस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
साल 2017 के बाद, भागवत की यह पहली त्रिपुरा यात्रा है. त्रिपुरा सरकार के अधिकारियों ने बताया कि भागवत यहां आरएसएस मुख्यालय सेवा धाम में ठहरेंगे. उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं क्योंकि उन्हें 'जेड प्लस' सुरक्षा मिली हुई है.
इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अधिकारियों ने बताया था कि प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) सोमवार से चार दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर जाने वाले हैं.
पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भाजपा के अग्निपथ को विजयपथ में बदलने में जुटा संघ
अधिकारियों ने बताया है कि भागवत अपनी यात्रा के दौरान राज्य के अन्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से भी मुलाकात करेंगे. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, भागवत को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है और उन्हें सरकार द्वारा 'राज्य अतिथि' घोषित किया गया है. उनके त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने की संभावना है.