कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चल रही सियासी सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 दिसंबर से दो दिन के राज्य दौरे पर रहेंगे. वह राज्य में सात से ज्यादा कार्यक्रम करेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, 2021 विधानसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख की राज्य यात्रा महत्वपूर्ण हो सकती है.
संघ के सूत्रों का कहना है कि भागवत 13 दिसंबर को संघ के कार्यालय, केशव भवन में कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे. भागवत उत्तर और दक्षिण बंगाल में संगठन की स्थिति को लेकर संघ प्रचारकों से चर्चा करेंगे.
दिलीप घोष के साथ भी करेंगे बैठक
भाजपा सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और विश्व हिंदू परिषद और भाजपा महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती से भी उसी दिन बैठक करेंगे. संघ के सूत्रों का कहना है कि इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ भी उनकी बैठक हो सकती है.
दक्षिण बंगाल में आरएसएस के महासचिव जिष्णु बसु ने बताया कि संघ प्रमुख का दौरा सामान्य दौरा है.
पढ़ें- कल की घटना के लिए ममता को माफी मांगनी चाहिए: राज्यपाल