नागपुर : संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिहाल वह नागपुर में एक अस्पताल में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी संगठन ने दी. संघ प्रमुख को कोरोना वार्ड में रखा गया है और उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है.
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने इस साल मार्च में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लिया था. उन्होंने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में उपन्यास कोरोनावायरस के खिलाफ टीका की अपनी पहली खुराक ली थी. हालांकि, उन्हें अभी तक वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं दी गई थी.
आरएसएस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'RSS सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसके सामान्य लक्षण हैं और उन्हें किंग्सवे अस्पताल नागपुर में भर्ती कराया गया है.' संघ के एक पदाधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि भागवत कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि भारत में शुक्रवार को 1.31 लाख नए कोरोना-19 मामले सामने आए ,जबकि पिछले 24 घंटो में महामारी से 780 लोगों की मौत हुई.
पढ़ें - मध्य प्रदेश : भोपाल एम्स में 38 डॉक्टर सहित 53 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश ने पिछले 24 घंटों में 1,31,968 नए कोरोना मामले दर्ज किए और मामलों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई. देश में अब 9,79,608 सक्रिय मामले हैं. गुरुवार को कुल 61,899 लोगों को बिमारी से ठीक हो गए या उनकी छुट्टी कर दी गई है.