ETV Bharat / bharat

देवघर के एक दिन के दौरे पर आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत का हुआ आगमन, जानिए किन किन कार्यक्रमों हुए शामिल - दुमका न्यूज

RSS chief Dr Mohan Bhagwat visited Deoghar, आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत एकदिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. फिर देर रात कोलकाता के लिए रवाना हो गए.

RSS chief Dr Mohan Bhagwat visited Deoghar
RSS chief Dr Mohan Bhagwat visited Deoghar
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 10:52 PM IST

आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत का देवघर दौरा

दुमकाः आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत मंगलवार को देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर संघ के स्वयंसेवकों ने उनका स्वागत किया. वहां से एक स्थानीय कार्यकर्ता के आवास पर कुछ देर रूकने के बाद देवघर बाइपास टाउन स्थित बैद्यनाथ गार्डेन पहुंचे, जहां उन्होंने तकरीबन 108 स्वयंसेवकों से संवाद किया. संवाद के दौरान आरएसएस प्रमुख ने स्थानीय स्वयंसेवकों को आने वाले समय में संघ के कार्यक्रमों और कैसे राष्ट्र के निर्माण में वे सहभागिता दे सकते हैं, इस पर विस्तार से बताया. हालांकि विलंब से पहुंचने के कारण बैद्यनाथ गार्डेन में भी वे कम समय ही रूके, इसलिए उनका कार्यक्रम संक्षिप्त कर दिया गया था.

सत्संग आश्रम के आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर की बातः तकरीबन शाम छह से साढ़े छह के बीच डॉ भागवत श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र, सत्संग आश्रम पहुंचे. सबसे पहले आश्रम में उन्होंने श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र और बड़ मां की समाधि स्थल को नमन किया. उसके बाद आरएसएस प्रमुख आचार्य देव अर्कद्युति चक्रवर्ती से मिले. इस दौरान आचार्य देव की पत्नी भी मौजूद थीं. तकरीबन दो घंटे डॉ भागवत वहां रूके और आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. मिली जानकारी के अनुसार आरएसएस प्रमुख ने देश की सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य पहलुओं पर बातचीत की. इस मुलाकात के दौरान आचार्य देव ने भी बहुत सारी जानकारी शेयर की. बताया जाता है कि राष्ट्र के निर्माण में मठ-मंदिरों और आश्रमों की सहभागिता पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान आरएसएस प्रमुख ने देवघर के स्थानीय, प्रांतीय और देश स्तर के कुछ कार्यकर्ताओं से आचार्य देव का परिचय कराया.

RSS chief Dr Mohan Bhagwat visited Deoghar
सत्संग आश्रम के आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर की बातः

नगर संचालक रोहित वर्णवाल के घर थोड़ी देर रूके आरएसएस प्रमुखः आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत देवघर एयरपोर्ट से सीधे देवघर में आरएसएस के नगर संचालक सह गोशाला संचालक रोहित कुमार बरनवाल के घर पहुंचे. उनके आते ही उनकी मां गिरिजा देवी और परिवार की सदस्य किरण देवी ने तिलक लगाकर स्वागत किया. इस प्रवास के दौरान रोहित बरनवाल की बेटी ने आरएसएस प्रमुख को पेंटिंग भेंट की.

तीन घंटे विलंब से पहुंची दिल्ली की फ्लाइटः जिस फ्लाइट से आरएसएस प्रमुख देवघर आ रहे थे. उसे 1.30 बजे ही पहुंचना था. लेकिन फ्लाइट तकरीबन तीन घंटे विलंब यानी लगभग 4.30 बजे देवघर पहुंची, इस कारण वे देवघर विलंब से पहुंचे. सत्संग आश्रम में रात नौ बजे तक रूके, वहीं उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया.

ये सभी थे साथः सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत के साथ प्रवास करने वालों में अखिल भारतीय सह प्रचारक अरुण कुमार जैन, क्षेत्रीय अधिकारी देवव्रत पाहन, रामनवमी प्रसाद, रामकुमार, अनिल ठाकुर, प्रांतीय अधिकारी सच्चिदानंद, अशोक श्रीवास्तव, संजय, धनंजय, प्रमोद, गोपाल, विभाग के विगेंद्र जी, जिले से गणेश लाल वर्णवाल, रोहित वर्णवाल, डॉ युगल किशोर चौधरी सहित कई अन्य स्वयंसेवक शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

आरएसएस के संस्थापक की प्रतिमा का संघ प्रमुख ने किया अनावरण, विद्यालय परिसर में लगाए दो खास पौधे

Mohan Bhagwat in Jharkhand: मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगा, स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल

आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत का देवघर दौरा

दुमकाः आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत मंगलवार को देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर संघ के स्वयंसेवकों ने उनका स्वागत किया. वहां से एक स्थानीय कार्यकर्ता के आवास पर कुछ देर रूकने के बाद देवघर बाइपास टाउन स्थित बैद्यनाथ गार्डेन पहुंचे, जहां उन्होंने तकरीबन 108 स्वयंसेवकों से संवाद किया. संवाद के दौरान आरएसएस प्रमुख ने स्थानीय स्वयंसेवकों को आने वाले समय में संघ के कार्यक्रमों और कैसे राष्ट्र के निर्माण में वे सहभागिता दे सकते हैं, इस पर विस्तार से बताया. हालांकि विलंब से पहुंचने के कारण बैद्यनाथ गार्डेन में भी वे कम समय ही रूके, इसलिए उनका कार्यक्रम संक्षिप्त कर दिया गया था.

सत्संग आश्रम के आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर की बातः तकरीबन शाम छह से साढ़े छह के बीच डॉ भागवत श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र, सत्संग आश्रम पहुंचे. सबसे पहले आश्रम में उन्होंने श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र और बड़ मां की समाधि स्थल को नमन किया. उसके बाद आरएसएस प्रमुख आचार्य देव अर्कद्युति चक्रवर्ती से मिले. इस दौरान आचार्य देव की पत्नी भी मौजूद थीं. तकरीबन दो घंटे डॉ भागवत वहां रूके और आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. मिली जानकारी के अनुसार आरएसएस प्रमुख ने देश की सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य पहलुओं पर बातचीत की. इस मुलाकात के दौरान आचार्य देव ने भी बहुत सारी जानकारी शेयर की. बताया जाता है कि राष्ट्र के निर्माण में मठ-मंदिरों और आश्रमों की सहभागिता पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान आरएसएस प्रमुख ने देवघर के स्थानीय, प्रांतीय और देश स्तर के कुछ कार्यकर्ताओं से आचार्य देव का परिचय कराया.

RSS chief Dr Mohan Bhagwat visited Deoghar
सत्संग आश्रम के आचार्य देव से विभिन्न मुद्दों पर की बातः

नगर संचालक रोहित वर्णवाल के घर थोड़ी देर रूके आरएसएस प्रमुखः आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत देवघर एयरपोर्ट से सीधे देवघर में आरएसएस के नगर संचालक सह गोशाला संचालक रोहित कुमार बरनवाल के घर पहुंचे. उनके आते ही उनकी मां गिरिजा देवी और परिवार की सदस्य किरण देवी ने तिलक लगाकर स्वागत किया. इस प्रवास के दौरान रोहित बरनवाल की बेटी ने आरएसएस प्रमुख को पेंटिंग भेंट की.

तीन घंटे विलंब से पहुंची दिल्ली की फ्लाइटः जिस फ्लाइट से आरएसएस प्रमुख देवघर आ रहे थे. उसे 1.30 बजे ही पहुंचना था. लेकिन फ्लाइट तकरीबन तीन घंटे विलंब यानी लगभग 4.30 बजे देवघर पहुंची, इस कारण वे देवघर विलंब से पहुंचे. सत्संग आश्रम में रात नौ बजे तक रूके, वहीं उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया.

ये सभी थे साथः सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत के साथ प्रवास करने वालों में अखिल भारतीय सह प्रचारक अरुण कुमार जैन, क्षेत्रीय अधिकारी देवव्रत पाहन, रामनवमी प्रसाद, रामकुमार, अनिल ठाकुर, प्रांतीय अधिकारी सच्चिदानंद, अशोक श्रीवास्तव, संजय, धनंजय, प्रमोद, गोपाल, विभाग के विगेंद्र जी, जिले से गणेश लाल वर्णवाल, रोहित वर्णवाल, डॉ युगल किशोर चौधरी सहित कई अन्य स्वयंसेवक शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

आरएसएस के संस्थापक की प्रतिमा का संघ प्रमुख ने किया अनावरण, विद्यालय परिसर में लगाए दो खास पौधे

Mohan Bhagwat in Jharkhand: मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगा, स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल

Last Updated : Dec 26, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.