जालना (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के जालना में विभिन्न जगहों से 'मुरुम' मिट्टी और गिट्टी का अवैध खनन (illegal mining) करने और जालना से होकर जाने वाले मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे के निर्माण में उनका इस्तेमाल करने के आरोप में एक निजी कंपनी पर 77 करोड़ रुपये का जुर्माना ( RS 77 crore fine) लगाया गया है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि मिट्टी की एक किस्म होती है जिसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाता है.
अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हाल ही में जांच के दौरान राजस्व विभाग की टीम को पता चला कि यहां के जामवाड़ी, गोंडेगांव, वरुद, नंदापुर, श्रीकृष्ण नगर और थार इलाकों में अवैध उत्खनन किया गया है.
55 करोड़ से बन रहा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे
तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) श्रीकांत भुजबल ने इस माह के शुरू में निजी कंपनी को नोटिस जारी किया और उस पर 77 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
पढ़ें- अवमानना मामला में सुनवाई, सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
701 किलोमीटर लंबे, आठ लेन के मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे का 55,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. यह एक्सप्रेस-वे जालना समेत 10 जिलों से होकर गुजरेगा.
(पीटीआई-भाषा)