ETV Bharat / bharat

आरपीएससी : RAS 2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा - राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2023 की खबरें

आरपीएससी ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 की तिथि की घोषणा कर दी है. आगामी 1 अक्टूबर को आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा. इस संबंध में आयोग जल्द ही परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम व दिशा निर्देश जारी करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 12:47 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के आयोजन तिथि घोषित कर दी है. आगामी 1अक्टूबर 2023 को आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा. इस संबंध में आयोग जल्द ही परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा.

आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जल्द परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा.

आरएएस 2021 के द्वितीय चरण का साक्षात्कार जारी : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का द्वितीय चरण 7 से 18 अगस्त 2023 तक हो रहा है. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र मंगलवार को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यार्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. आयोग ने 10 से 25 जुलाई 2023 तक आरएएस भर्ती 2021 के प्रथम चरण के साक्षात्कार पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 988 पद इनमें 363 पद राज्य सेवा एवं 625 पद अधीनस्थ सेवा के शामिल है. इसके लिए आयोग साक्षात्कार आयोजित कर रहा है. दूसरे चरण के साक्षात्कार की आयोग ने तैयारी कर ली है.

पढ़ें आरपीएससी : आरएएस भर्ती 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार आज से होंगे शुरू

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के आयोजन तिथि घोषित कर दी है. आगामी 1अक्टूबर 2023 को आयोग आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा. इस संबंध में आयोग जल्द ही परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा.

आयोग के सचिव रामविलास मेहता ने बताया कि परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी किया गया था. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जल्द परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा.

आरएएस 2021 के द्वितीय चरण का साक्षात्कार जारी : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का द्वितीय चरण 7 से 18 अगस्त 2023 तक हो रहा है. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र मंगलवार को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यार्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण में 224 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. आयोग ने 10 से 25 जुलाई 2023 तक आरएएस भर्ती 2021 के प्रथम चरण के साक्षात्कार पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 988 पद इनमें 363 पद राज्य सेवा एवं 625 पद अधीनस्थ सेवा के शामिल है. इसके लिए आयोग साक्षात्कार आयोजित कर रहा है. दूसरे चरण के साक्षात्कार की आयोग ने तैयारी कर ली है.

पढ़ें आरपीएससी : आरएएस भर्ती 2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार आज से होंगे शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.