कुरुक्षेत्र: हरियाणा के किसानों ने एक बार फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सूरजमुखी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग और लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (दिल्ली-अमृतसर हाईवे) को जाम (Farmers jammed National Highway 44) कर दिया है. 6 जून को हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने पिपली में महापंचायत बुलाई, जिसके बाद किसान हाईवे पर बैठ गये.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए मुसाफिरों से अपील की है कि इस रास्ते से सफर ना करें और वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें. पुलिस ने जो एडवायजरी जारी की है उसमें वैकल्पिक रूट के तौर पर कई रास्ते बताये गये हैं. खासकर करनाल, यमुनानगर, चंडीगढ़ जाने वालों के लिए हिदायतें दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में MSP के लिए 'महाभारत', किसानों ने नेशनल हाईवे 44 किया जाम, टिकैत बोले- लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं किसान
-
किसानों के प्रदर्शन के चलते कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, अत: निवेदन है कि वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें। #दिल्ली से #चंडीगढ़-अंबाला की तरफ जाने वाहनों के लिए #कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढाण्ड रोड से नेशनल हाईवे 152 डी वैकल्पिक रूट रहेगा। #Haryana pic.twitter.com/mMf5M2ml4e
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किसानों के प्रदर्शन के चलते कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, अत: निवेदन है कि वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें। #दिल्ली से #चंडीगढ़-अंबाला की तरफ जाने वाहनों के लिए #कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढाण्ड रोड से नेशनल हाईवे 152 डी वैकल्पिक रूट रहेगा। #Haryana pic.twitter.com/mMf5M2ml4e
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 12, 2023किसानों के प्रदर्शन के चलते कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, अत: निवेदन है कि वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें। #दिल्ली से #चंडीगढ़-अंबाला की तरफ जाने वाहनों के लिए #कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढाण्ड रोड से नेशनल हाईवे 152 डी वैकल्पिक रूट रहेगा। #Haryana pic.twitter.com/mMf5M2ml4e
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 12, 2023
दिल्ली से चंडीगढ़ और अंबाला की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढांड रोड से नेशनल हाईवे 152 डी का इस्तेमाल करें. ये रास्ता खुला रहेगा. इसके साथ ही यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौक पुल के नीचे से वाया उमरी, इन्द्री, लाडवा-यमुनानगर भी खुला रहेगा.
-
In view of Kisan agitation, route diversion plan @DGPHaryana @police_haryana @IGtraffic_hry pic.twitter.com/UMjuQGETqp
— Sonipat Police (@SonipatPolice) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In view of Kisan agitation, route diversion plan @DGPHaryana @police_haryana @IGtraffic_hry pic.twitter.com/UMjuQGETqp
— Sonipat Police (@SonipatPolice) June 12, 2023In view of Kisan agitation, route diversion plan @DGPHaryana @police_haryana @IGtraffic_hry pic.twitter.com/UMjuQGETqp
— Sonipat Police (@SonipatPolice) June 12, 2023
वहीं चंडीगढ़ से करनाल, दिल्ली, यमुनानगर जाने वाले वाहनों के लिए अमन होटल पुल से जीटी रोड पर ना चढ़कर पुल के नीचे से साहा कट होते हुए दौसडका, अधौया, बाबैन से होते हुए जाने वाला मार्ग खुला रहेगा. इस तरफ जाने वाले लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करें. वहीं चंडीगढ़ से कैथल, हिसार, कुरूक्षेत्र जाने वाले वाहनों के लिए साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए गुजरने की अपील की गई है.
-
#यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौक पुल के नीचे से वाया उमरी, इन्द्री, लाडवा-यमुनानगर वैकल्पिक रूट रहेगा। वहीं #चंडीगढ़ से #कैथल-हिसार-कुरुक्षेत्र जाने वाले वाहनों के लिए साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए वाया ठोल, 152 डी वैकल्पिक मार्ग रहेगा।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौक पुल के नीचे से वाया उमरी, इन्द्री, लाडवा-यमुनानगर वैकल्पिक रूट रहेगा। वहीं #चंडीगढ़ से #कैथल-हिसार-कुरुक्षेत्र जाने वाले वाहनों के लिए साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए वाया ठोल, 152 डी वैकल्पिक मार्ग रहेगा।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 12, 2023#यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौक पुल के नीचे से वाया उमरी, इन्द्री, लाडवा-यमुनानगर वैकल्पिक रूट रहेगा। वहीं #चंडीगढ़ से #कैथल-हिसार-कुरुक्षेत्र जाने वाले वाहनों के लिए साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए वाया ठोल, 152 डी वैकल्पिक मार्ग रहेगा।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 12, 2023
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) देश का प्रमुख हाईवे है. एनएच 44 देश में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग भी है. ये पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से होकर गुजरता है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने इसी हाईवे पर जाम लगाया है. हरियाणा से होकर ये मार्ग पंजाब और दिल्ली को जोड़ता है.
-
पीपली अनाज मंडी में एमएसपी महापंचायत में फैसला लिया गया की हम अपनी मांगे माने जाने तक हाईवे को बंद रखेंगे।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अतः सभी प्रदेशों की इकाई अग्रिम सूचना तक कुरुक्षेत्र पर नजर बनाए रखें और अगले आदेश का इंतजार करें,सरकार की यह दमनकारी नीति देश का अन्नदाता बर्दाश्त नहीं करेगा।@OfficialBKU pic.twitter.com/9zTwGk7hLb
">पीपली अनाज मंडी में एमएसपी महापंचायत में फैसला लिया गया की हम अपनी मांगे माने जाने तक हाईवे को बंद रखेंगे।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 12, 2023
अतः सभी प्रदेशों की इकाई अग्रिम सूचना तक कुरुक्षेत्र पर नजर बनाए रखें और अगले आदेश का इंतजार करें,सरकार की यह दमनकारी नीति देश का अन्नदाता बर्दाश्त नहीं करेगा।@OfficialBKU pic.twitter.com/9zTwGk7hLbपीपली अनाज मंडी में एमएसपी महापंचायत में फैसला लिया गया की हम अपनी मांगे माने जाने तक हाईवे को बंद रखेंगे।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 12, 2023
अतः सभी प्रदेशों की इकाई अग्रिम सूचना तक कुरुक्षेत्र पर नजर बनाए रखें और अगले आदेश का इंतजार करें,सरकार की यह दमनकारी नीति देश का अन्नदाता बर्दाश्त नहीं करेगा।@OfficialBKU pic.twitter.com/9zTwGk7hLb
किसानों का समर्थन करने कुरुक्षेत्र पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 'पिपली अनाज मंडी में एमएसपी महापंचायत में फैसला लिया गया कि हम अपनी मांगे माने जाने तक हाईवे को बंद रखेंगे. अतः सभी प्रदेशों की इकाई अग्रिम सूचना तक कुरुक्षेत्र पर नजर बनाए रखें और अगले आदेश का इंतजार करें, सरकार की यह दमनकारी नीति देश का अन्नदाता बर्दाश्त नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- यूपी और पंजाब के किसान हरियाणा को अपना अखाड़ा ना बनाएं