ETV Bharat / bharat

रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका-कोला की बोतल हटाई, कंपनी को लगा चार अरब डॉलर का झटका - कोका कोला की बोतल

पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय चैम्पियनिशप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला (Coca Cola) की बोतल हटाने से दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर (four billion dollars ) का झटका लगा.

रोनाल्डो
रोनाल्डो
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 10:41 PM IST

बुडापेस्ट : पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय चैम्पियनिशप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला की बोतल हटा दी, जिससे दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा.

रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका-कोला की बोतल हटाई

रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटिड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने पुर्तगाल में सोमवार को हंगरी के खिलाफ शुरुआती मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की कांच की दो बोतलों को एक तरफ हटा दिया. यह वीडियो इसके बाद से वायरल हो गया. क्योंकि 36 साल के यूवेंटस के स्ट्राइकर ने कोका-कोला के बजाय पानी की बोतल को उठाया और पुर्तगाली भाषा में कहा, 'अगुआ (पानी)' और ऐसा लग रहा था कि वह एरिएटिड ड्रिंक्स के बजाय पानी को अपनाने की सलाह दे रहे थे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गयी. कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया, जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा.

पढ़ेंः ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन दो उम्मीदवार मैदान से हटे

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोका-कोला ने कहा, 'हर कोई अपने स्वाद और जरूरतों के हिसाब से अपनी ड्रिंक्स चुनने का हकदार है.'

(पीटीआई-भाषा)

बुडापेस्ट : पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरोपीय चैम्पियनिशप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला की बोतल हटा दी, जिससे दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा.

रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका-कोला की बोतल हटाई

रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटिड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने पुर्तगाल में सोमवार को हंगरी के खिलाफ शुरुआती मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की कांच की दो बोतलों को एक तरफ हटा दिया. यह वीडियो इसके बाद से वायरल हो गया. क्योंकि 36 साल के यूवेंटस के स्ट्राइकर ने कोका-कोला के बजाय पानी की बोतल को उठाया और पुर्तगाली भाषा में कहा, 'अगुआ (पानी)' और ऐसा लग रहा था कि वह एरिएटिड ड्रिंक्स के बजाय पानी को अपनाने की सलाह दे रहे थे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गयी. कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया, जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा.

पढ़ेंः ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन दो उम्मीदवार मैदान से हटे

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोका-कोला ने कहा, 'हर कोई अपने स्वाद और जरूरतों के हिसाब से अपनी ड्रिंक्स चुनने का हकदार है.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 16, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.