नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या का बदला लेने के लिए उसके साथी मौके की तलाश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर न केवल उसके गैंग के सदस्य बल्कि लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के सदस्य भी धमकी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है कि हम चुप बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम मर गए हैं, जल्दी धमाका होगा. सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार टिल्लू गैंग को धमकी दी जा रही है. इसे लेकर दिल्ली सहित आधा दर्जन राज्यों की पुलिस को अलर्ट किया गया है.
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में टिल्लू गैंग के सदस्यों ने पेशी पर आए जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में हमलावरों को भी पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया था. इस घटना के बाद से दोनों गैंग के बीच गैंगवार बढ़ने की आशंका पुलिस जता चुकी है. पुलिस को अब सोशल मीडिया पर लगातार बदमाशों के कुछ ऐसे संदेश दिख रहे हैं जिसके जरिए जल्द ही इस गैंगवार में कई और हत्याएं होने की आशंका है. गोगी से जुड़े हुए कई बदमाश फेसबुक पर इस तरह के पोस्ट डाल रहे हैं और उसे वायरल कर रहे हैं. इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के सदस्य भी टिल्लू को जान से मारने की धमकी का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर सभी अदलतों में हों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बार काउंसिल
सोशल मीडिया पर घूम रहे मैसेज में लिखा है " हम चुप बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम मर गए हैं, जल्दी बड़ा धमाका होगा. यह नई जंग की शुरुआत है, जो हमारे साथ नहीं है अब से अपना ध्यान रखना, इस जंग में कोई सुरक्षित नहीं है, कोई जायज हो या नहीं, आज से सड़कों पर खून नहीं सूखेगा, जंग के नियम बदल चुके हैं, नए नियमों का पालन करते हुए जो भी मिला जहां भी ....". इस मैसेज के वायरल होने से दिल्ली पुलिस अलर्ट होकर अन्य राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और यूपी की पुलिस को भी अलर्ट कर चुकी है.
गोगी हत्याकांड में पकड़े गए टिल्लू के दो करीबी, मंडोली जेल से रची गई साजिश
पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों में ना केवल जेल के भीतर बल्कि जेल के बाहर भी इन बदमाशों की पेशी के दौरान हमले हो सकते हैं. पुलिस इन कैदियों की सुरक्षा के लिए पहले से भी ज्यादा पुख्ता बंदोबस्त कोर्ट पेशी के समय करेगी. दिल्ली पुलिस की तरफ से जेल प्रशासन को भी आगाह किया गया है कि वह खास तौर से इन बदमाशों को लेकर बंदोबस्त करें ताकि इनके बीच गैंगवार ना हो सके.