पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया है. लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू यादव को बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी किडनी दे दी है. 74 वर्षीय बिहार के पूर्व सीएम का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सिंगापुर में किया गया है. इस बीच उन्हें किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.
ये भी पढ़ें -'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट : इस बीच, रोहिणी आचार्य ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा- ''आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई, मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है. उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं. बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए की पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच, आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें.''
-
आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई ,
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं.
बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए की पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें 🙏
">आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई ,
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 12, 2022
मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं.
बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए की पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें 🙏आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई ,
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 12, 2022
मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं.
बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए की पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें 🙏
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का गत 5 दिसंबर को ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. सिंगापुर के हॉस्पिटल में दोनों लालू और उनकी बेटी रोहिणी एडमिट थे. रोहिणी की तबीयत में सुधार देखते हुए उन्हें सोमवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. लेकिन लालू यादव की तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं आया है. जिसके कारण उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा.