मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के 6 मील के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लोडर मशीन पर उस समय बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई. जब नेशनल हाईवे पर बहाली का कार्य किया जा रहा था. लोडर मशीन पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. घटना में मशीन ऑपरेटर ने कूदकर अपनी जान बचाई है. घटना सोमवार शाम 5 बजे के करीब की बताई जा रही है. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि बीती 8 जुलाई को हुई भयंकर बारिश से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास लैंडस्लाइड हो गया था. यहां पूरी पहाड़ी ही दरक गई थी. जिससे हाईवे बंद हो गया था. करीब एक हफ्ते तक इस नेशनल हाईवे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. इस नेशनल हाईवे को करीब 8 दिन बाद वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल किया जा सका. वहीं, दो तरफा ट्रैफिक को बहाल करने के लिए एनएचएआई और फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी व ठेकेदार दिन-रात जुटे हुए हैं.
![rocks fell on bulldozer in mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2023/19023193_one.png)
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे जगह-जगह से लैंडस्लाइड होने के कारण बंद हो गया था. सबसे बड़ा लैंडस्लाइड 6 मील के पास हुआ था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दो तरफा ट्रैफिक बहाल करने के लिए कार्य लगातार जारी है. घटना का जो वीडियो है वह 6 मील के पास का है. नेशनल हाईवे से बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- Cloud Burst in Kullu: खराहल घाटी में फटा बादल, घरों में घुसा पानी, कई वाहन भी बहे, एक की मौत, 2 घायल