जयपुर : मशीन जीवन शैली को आसान बनाने में मददगार साबित होती है. वर्तमान में मशीन के रूप में सामने हैं रोबोटिक टेक्नोलॉजी. जयपुर के एक युवा ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो डिफेंस, रेस्क्यू, फायर फाइटिंग से लेकर कृषि के काम तक में मददगार साबित हो सकता है.
ये रोबोट लगभग हर तरह के सरफेस पर चल सकता है. इस मल्टी परपज रोबोट का नाम xena 5.0 है. इसके जनक भुवनेश मिश्रा ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत में बताया कि उन्होंने मेक इन इंडिया के कंसेप्ट पर एक मल्टी यूटिलिटी रोबोट बनाया है. जो डिफेंस में काफी उपयोगी साबित होगा. इसमें किसी भी तरह के आर्म्स लगाए जा सकते हैं. बम डिफ्यूज करने में भी ये कारगर है.
रेस्क्यू में हो सकता है मददगार
आपदा नियंत्रण के दौरान रेस्क्यू करने में भी ये मददगार साबित होगा. वहीं तंग गलियों वाले शहर में यह फायर फाइटिंग के क्षेत्र में वरदान साबित हो सकता है. इसके अलावा कृषि के उद्देश्य से भी से डिजाइन किया गया है. Xena 5.0 की यूएसपी की अगर बात की जाए तो ये किसी भी सरफेस पर काम कर सकता है. यह रोबोट 30 सेंटीमीटर तक की हाइट पर भी चढ़ सकता है और तकरीबन 250 किलोग्राम वजन उठा सकता है.
SUV वाहन को खींच सकता है
इसके अलावा ये रोबो एक एसयूवी वाहन तक को खींच सकता है. खास बात ये है कि 300 मीटर की रेंज में रिमोट से भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है. फिलहाल इसे प्राथमिकता पर फायर फाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जल्द डिफेंस के लिए इसे एप्रोच किया जाएगा.
पढ़ें- Special : आवश्यकता आविष्कार की जननी : सीवरेज क्लीनिंग का माध्यम बन सकता है रोबोट
xena 5.0 की खासियत
ये एक मल्टी सरफेस क्रॉलर रोबोट है. इसकी लागत करीब 25 लाख रुपए है. यह रोबोट सिंगल चार्ज में 3 घंटे काम कर सकता है. इसमें कैमरा और फायर मॉनिटर भी जोड़ा जा सकता है. यह रोबोट डिफेंस, रेस्क्यू, फायर फाइटिंग और कृषि से जुड़े कामों में भी मददगार साबित हो सकता है.
IOCL अग्निकांड का उदाहरण
भुवनेश ने बताया कि जयपुर में कुछ वर्ष पहले आईओसीएल अग्निकांड के दौरान मौका स्थल पर इतनी ज्यादा हीट जनरेट हो रही थी कि दमकलें उस तक नहीं पहुंच पा रही थीं. Xena 5.0 को इस तरह के केस के लिए भी तैयार किया गया है.
इस रोबोट पर फायर फाइटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर आग की तह में जाकर ये आग बुझा सकता है. दीपावली जैसे त्योहार पर अक्सर पटाखों से इनडोर एरिया में लगने वाली आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए भी यह रोबोट कारगर साबित हो सकता है.