इंदौर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि अगर लोग चाहें तो वह जरूर राजनीति में आ सकते हैं. इंदौर (मध्य प्रदेश) पहुंचे वाड्रा ने राजनीति में आने को लेकर सवालों का जवाब दिया और कहा कि वो जल्द ही सक्रिय राजनीति में उतरेंगे और प्रियंका गांधी का साथ देंगे. वाड्रा ने आगे कहा, 'मैं हमेशा लोगों की सेवा करता हूं, मैं राजनीति में आऊं या नहीं, लेकिन मैं जनता की सेवा करता रहूंगा.'
मैं राजनीति को समझता हूं: रॉबर्ट वाड्रा हमेशा सक्रिय राजनीति और मीडिया से दूर रहते हैं. रविवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए वह उज्जैन आए थे. वहां से वापस इंदौर आने पर वाड्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'ग्रेट पावर कम्स विद ग्रेट रिस्पांसिबिलिटी. मुझे हर बात में अपनी जिम्मेदारी देखनी होगी. मैंने सीखा है कि मुश्किलों से कैसे निपटना है. मैं राजनीति को समझता हूं.'
गांधी परिवार से बहुत कुछ सीखने को मिला: गांधी परिवार की तारीफ करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं, मुझे इस परिवार से देश के लिए बहुत कुछ सीखने को मिला है. अगर लोग चाहेंगे कि मैं गांधी परिवार को रिप्रेजेंट करूं और कुछ बदलाव ला सकता हूं, तो मैं यह जरूर करूंगा.' इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा.
वाकई देश बदल रहा है: देश की मौजूदा राजनीति पर उन्होंने कहा, 'वाकई देश बदल रहा है और इससे घबराहट भी होती है. मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया सच बोलने से डरती है, असली चीजों को आगे आकर नहीं बताती. यह लोकतंत्र नहीं है.' वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कांग्रेस महासचिव को 10 में से 10 नंबर दिए. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कोई काम नहीं कराया, सरकार अभी और महंगाई बढ़ाएगी. ये लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं, आम लोगों के बारे में नहीं.
यह भी पढ़ें- बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा