नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को प्रगति मैदान टनल में बदमाशों ने कारोबारी से 2 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया, जिसके बाद कारोबारियों में एक बार फिर दहशत का माहौल है. दिनदहाड़े हुई लूट के बाद अब पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़े होने लगे हैं. यह एक पॉश इलाका माना जाता है. यहां से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के अलावा प्रगति मैदान भी पास ही है, जहां सितंबर में जी 20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस घटना के बाद कहा जा रहा है कि बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसकी मदद से पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
सीटीआई ने LG को लिखा पत्र: उधर, दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली में लाॅ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. इस बारे में सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यहां आए दिन लूट की घटनाएं बढ़ रही है. शनिवार को प्रगति मैदान टनल में चांदनी चौक की कारोबारी के कर्मचारी के साथ लूट की गई. जानकारी के अनुसार, लुटेरे चांदनी चौक से ही घात लगाकर उनका पीछा कर रहे थे. इसके अलावा दो-तीन दिन पहले प्रसाद नगर में भी एक ज्वेलरी व्यापारी से लूट की गई थी.
कमला मार्केट, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, सदर बाजार जैसे बड़े बाजारों के पास पिछले दिनों हुई लूट और चोरी की घटनाओं पर व्यापारी संगठनों ने चिंता जताई है. इसके अलावा बाजारों से सटे मेट्रो स्टेशन के आसपास माफिया जैसे लोगों ने अवैध अतिक्रमण और कब्जा कर रखा, जो वहां खुलेआम शराब पीते हैं. इससे व्यापारियों और महिलाओं को विशेषकर रात के समय वहां से निकलते हुए डर लगता है. इसलिए सीटीआई ने मांग की है कि बाजारों की सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली के बड़े बड़े बाजारों के व्यापारी संगठनों के साथ एलजी एक जाॅइंट मीटिंग बुलाएं, जिसमें दिल्ली के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हों.
-विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा, सीटीआई महासचिव
यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: प्रगति मैदान टनल में गन प्वाइंट पर कारोबारी से लूट, सीएम केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा
मामले में शुरू हुई राजनीति: वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर एलजी वीके सक्सेना से इस्तीफा मांगा है. उनकी इस बात पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सबसे ज्यादा क्राइम पंजाब में बढ़ रहा है. तो क्या आप सीएम भगवंत मान से भी इस्तीफे की मांग करेंगे. बता दें कि डेढ़ किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान सुरंग, नई दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है. इसमें पांच अंडरपास हैं. पिछले साल इस टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: बदमाशों की दरियादिली, दंपती के पास से मिले 20 रुपए तो 100 रुपए देकर छोड़ा, देखें वीडियो