रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना रिंग रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बस और ट्रक में भीषण टक्कर से हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी और अन्य पदाधिकारी पहुंचे. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: आगरा और रायबरेली में सड़क हादसा, 4 की मौत 14 घायल
दरअसल, बस रांची से खूंटी जा रही थी. इसी दौरान बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, इस टक्कर की वजह से बस पलट गई. हादसे में घायल लोगों को बस से निकालकर फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. मामूली रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जबकि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रिम्स भेजा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, घायल यात्रियों में प्रीति उरांव, सीमा उरांव, और जोहान टोपोन को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति गंबीर बनी हुई है. रिम्स के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में घायलों का इलाज हो रहा है. इस दुर्घटना में बस यात्री इतने गंभीर रूप से घायल हुए हैं कि उन्हें पीसीआर वैन से ही रिम्स अस्पताल भेज दिया गया.