मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास शनिवार देर रात एक कार के खाई में पलट जाने से कार सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि दीपिका मोदनवाल का मधुबन में ही मायका है. वे अपने परिवार के साथ मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के हैं.
मृतकों में पांच वर्षीय मयंक, नौ वर्षीय तानिया, 38 वर्षीय ममता, ढाई साल की बच्ची, और 7 वर्षीय दिव्यांश शामिल हैं. महेश मोदनवाल और दीपिका मोदनवाल घायल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
मऊ के अपर जिलाधिकारी के. हरि सिंह ने बताया कि कार के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घायलों का उपचार चल रहा है.
पढ़ेंः आर्थिक तंगी के चलते मां ने बेटों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर