गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली (Road accident in Gurugram) गई. हादसा सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है. फरुखनगर से गुरुग्राम जा रही बस कार से टकरा गई. गुरुग्राम खेटावास पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ. पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही कार के यूटर्न लेने पर बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह का है. हादसे की तस्वीरे पेट्रोल पंप (Gurugram Khetawas Petrol) पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों से साफ है कि बस तेज रफ्तार में थी जिस वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. हादसा इतना भयानक था कि मरुति कार के परखच्चे उड़े गए. गुरुग्राम पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बस की पहचान कर रही है.
एसीपी क्राइम ने बताया है कि कार में पांच युवक सवार थे जिसमे से चार की जान चली गई है वहीं एक हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों की बात करें तो दो फरीदाबाद के रहने वाले मृतक बताए जा रहे हैं. एक आगरा का बताया जा रहा है. हालांकि अन्य की पहचान अभी नहीं हो सकी है. मृतकों के नाम जसवंत, अविन, पारस और अभिषेक बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतक फरुखनगर के खेटावास के यदुवंशी रिजॉर्ट में दोस्त के बर्थडे में शामिल होने गए हुए थे. बर्थडे पार्टी से वापस आते समय वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल, बस चालक फरार बताया जा रहा है जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.