चूरू. सरदारशहर थाना क्षेत्र के बीकानेर रोड पर स्थित आसासर कुंडिया के पास शुक्रवार देर रात को बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. डूंगरगढ़ की ओर से बन्धनाउ आ रही एक कार की अज्ञात वाहन से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादस में 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं, इस घटना पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके संवेदना जताई है.
सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल विश्नोई के अनुसार कार में 3 महिलाओं, 8 बच्चों व एक युवक सहित कुल बारह लोग सवार थे. दुर्घटना आडसर से निकलते ही सरदारशहर की सीमा के अंदर हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे में घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नौ घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया. पीबीएम में इलाज के दौरान गोपीराम की भी मौत हो गई. वहीं, अस्पताल में तीन महिलाओं व 5 बच्चों का इलाज जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
-
सरदारशहर में हुई सड़क दुर्घटना ने स्तब्ध कर दिया है। जान गँवाने वाले नागरिकों और उनके परिजनों के लिए हृदय से दुखी हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवारजनों को संबल मिले।
ॐ शांति!
">सरदारशहर में हुई सड़क दुर्घटना ने स्तब्ध कर दिया है। जान गँवाने वाले नागरिकों और उनके परिजनों के लिए हृदय से दुखी हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 2, 2023
भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवारजनों को संबल मिले।
ॐ शांति!सरदारशहर में हुई सड़क दुर्घटना ने स्तब्ध कर दिया है। जान गँवाने वाले नागरिकों और उनके परिजनों के लिए हृदय से दुखी हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 2, 2023
भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवारजनों को संबल मिले।
ॐ शांति!
पढ़ें : बड़ा हादसा : बस ने पीछे से ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक की मौत, 30 यात्री जख्मी
थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि मृतक गोपीराम सरदारशहर के बन्धनाउ का रहने वाला है. उसकी तीन बहनों की शादी श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर व बीरमसर में हुई है. गोपीराम बहनों व उनकी संतानों को विवाह समारोह के लिए बन्धनाउ लेकर जा रहा था. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
कलेक्टर, एसपी पहुंचे अस्पताल : थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में गोपी (28), संतोष (28), विमला (30) व बच्चों में कृष्णा, निशा, अनिता, तमन्ना, प्रदीप व एक अन्य घायल हैं. वहीं, मृतक बच्चों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं. यह भी स्पष्ट नहीं है कि कार किस वाहन से टकराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रात्रि में मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश के अनुसार जिस वाहन से कार की टक्कर हुई, वह वाहन फरार है. हादसे की सूचना पर बीकानेर के जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कल्ला, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम और सीओ शालिनी बजाज पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे और घायलों की जानकारी ली.