अमरावती : आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. वहीं एक अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गई. हादसे में अब तक कुल सात लोग मारे गए हैं.
जानकारी के अनुसार एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गाड़ी में विजयनगरम जिले के रहने वाले आठ लोग मौजूद थे. सभी लोग चित्तूर के पास कनिपकम मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे, जब दुर्घटना हुई. ऐसा प्रतीत होता है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
पढ़ें :- पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत