ETV Bharat / bharat

चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा, MP के 4 लोगों की मौत...8 घायल - Cruiser car and truck collision

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे (Road Accident in Chhitaurgarh) में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उदयपुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Road Accident in Chhitaurgarh
चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Chhitaurgarh) हो गया. हादसे में में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार चालक को नींद की झपकी लग गई और क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़ लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. ये सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं और उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में सर्पदंश से पिता-पुत्री की मौत

थाना प्रभारी रमेश कविया ने बताया कि देर रात मोरवन के पास यह दुर्घटना घटी. सभी मुस्लिम समुदाय से हैं और उदयपुर से अपने घर इंदौर लौट रहे थे. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि चालक को नींद की झपकी आ गई और अचानक सामने से ट्रक को आते देखकर नियंत्रण खो बैठा और क्रूजर गाड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए.

मृतकों की शिनाख्त साहेल (34) पुत्र मुबारिक निवासी इंदौर, शकीला (7) पत्नी जाकिर हुसैन निवासी इंदौर, राजा पुत्र जाकिर हुसैन और जाहिद उर्फ बाबू पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में की गई है. घायलों में फैजल कुरैशी (30) पुत्र मोहम्मद जाकिर, आफरीन (25) पुत्र जाकिर हुसैन, मुस्कान (40) पत्नी तबरेज, मोहम्मद जाकिर, फिरोज उर्फ परवीन पुत्र शराफत हुसैन, नासिर (35) पुत्र बदरुद्दीन और ललित सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत निवासी उदयपुर शामिल हैं, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. दरअसल ये लोग उदयपुर किसी काम से आए हुए थे. सभी शुक्रवार देर रात क्रूजर गाड़ी किराए पर लेकर इंदौर लौट रहे थे.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Chhitaurgarh) हो गया. हादसे में में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार चालक को नींद की झपकी लग गई और क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़ लेकर गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. ये सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं और उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में सर्पदंश से पिता-पुत्री की मौत

थाना प्रभारी रमेश कविया ने बताया कि देर रात मोरवन के पास यह दुर्घटना घटी. सभी मुस्लिम समुदाय से हैं और उदयपुर से अपने घर इंदौर लौट रहे थे. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि चालक को नींद की झपकी आ गई और अचानक सामने से ट्रक को आते देखकर नियंत्रण खो बैठा और क्रूजर गाड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए.

मृतकों की शिनाख्त साहेल (34) पुत्र मुबारिक निवासी इंदौर, शकीला (7) पत्नी जाकिर हुसैन निवासी इंदौर, राजा पुत्र जाकिर हुसैन और जाहिद उर्फ बाबू पुत्र जाकिर हुसैन के रूप में की गई है. घायलों में फैजल कुरैशी (30) पुत्र मोहम्मद जाकिर, आफरीन (25) पुत्र जाकिर हुसैन, मुस्कान (40) पत्नी तबरेज, मोहम्मद जाकिर, फिरोज उर्फ परवीन पुत्र शराफत हुसैन, नासिर (35) पुत्र बदरुद्दीन और ललित सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत निवासी उदयपुर शामिल हैं, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया. दरअसल ये लोग उदयपुर किसी काम से आए हुए थे. सभी शुक्रवार देर रात क्रूजर गाड़ी किराए पर लेकर इंदौर लौट रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.