ETV Bharat / bharat

यूपी : ट्रेलर के टक्कर से मैजिक के उड़े परखच्चे, चार की मौत - आज़मगढ़ में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने मजदूरों से भरे मैजिक वाहन को टक्कर मार दिया. हादसे में मैजिक सवार चार मजदूरों की मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

azamgarh road accident
azamgarh road accident
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:03 PM IST

आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर ने मजदूरों से भरे मैजिक वाहन को टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक पलट गई. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि पांच घायलों को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

ट्रक की टक्कर से उड़े मैजिक वाहन के परखच्चे

देवरिया जिले के ट्रक चालक विपिन चौहान अपने दो अन्य चालकों के साथ बालू लादकर देवरिया जा रहा था, जबकि दूसरी तरफ गोरखपुर से एक मैजिक वाहन में सवार वाराणसी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के मजदूर वाराणसी जा रहे थे. जीयनपुर कोतवाली के आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे मैजिक को टक्कर मारते हुए पलट गया, जिससे मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

मैजिक के उड़े परखच्चे.

चार मजदूरों की मौत

पुलिस और स्थानीय की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां घायल एक और मजदूर की मौत हो गई.

सभी घायल वाराणसी रेफर

सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. मृतकों में विपिन चैहान पुत्र अज्ञात निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया, सुक्खू मिस्त्री पुत्र बोरड़ निवासी कादीपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी व रमेश व अज्ञात शामिल हैं. घायलों में अकरम पुत्र इम्तियाज, धर्मेद्र पुत्र रामदास गोंड़ निवासीगण डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया, वृजेश, दिलीप, प्रदीप, तेज बहादुर शामिल हैं.

आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रेलर ने मजदूरों से भरे मैजिक वाहन को टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक पलट गई. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि पांच घायलों को हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

ट्रक की टक्कर से उड़े मैजिक वाहन के परखच्चे

देवरिया जिले के ट्रक चालक विपिन चौहान अपने दो अन्य चालकों के साथ बालू लादकर देवरिया जा रहा था, जबकि दूसरी तरफ गोरखपुर से एक मैजिक वाहन में सवार वाराणसी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के मजदूर वाराणसी जा रहे थे. जीयनपुर कोतवाली के आजमगढ़-गोरखपुर राज्यमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप बालू लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे मैजिक को टक्कर मारते हुए पलट गया, जिससे मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

मैजिक के उड़े परखच्चे.

चार मजदूरों की मौत

पुलिस और स्थानीय की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां घायल एक और मजदूर की मौत हो गई.

सभी घायल वाराणसी रेफर

सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. मृतकों में विपिन चैहान पुत्र अज्ञात निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया, सुक्खू मिस्त्री पुत्र बोरड़ निवासी कादीपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी व रमेश व अज्ञात शामिल हैं. घायलों में अकरम पुत्र इम्तियाज, धर्मेद्र पुत्र रामदास गोंड़ निवासीगण डुमरी थाना रामपुर जनपद देवरिया, वृजेश, दिलीप, प्रदीप, तेज बहादुर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.