आगरा: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने बुधवार को यूपी के मिशन 2022 को लेकर मिनी छपरौली (चांदपुर) में सर्वसमाज का आर्शीवाद लिया. आशीर्वाद पथ सभा में बुधवार को सर्वसमाज ने जयंत चौधरी को जोशीला स्वागत किया. सर्वसमाज की ओर से विधि विधान से रस्म पगड़ी की रस्म पूरी की गई. इसके बाद जयंत चौधरी ने मंच से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. जयंत चौधरी ने कहा कि सत्ता की ललक नहीं, संघर्ष करना चाहिए. मैं भी लगातार चुनाव हार रहा हूं. आंदोलन में किसानों को कुचलने वाले भाजपा नेता का काम तालिबानियों जैसा है. यह सब हम सबने लखीमपुर खीरी में देखा. जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार है तो प्रदेश में योगी की नो कंट्रोल वाली सरकार है.
किसानों के लिए मोदी का 56 इंच का सीना
भीड़ से बढ़ा जयंत चौधरी का जोश
रालोद मुखिया जयंत चौधरी की आर्शीवाद पथ सभा में आगरा की अलग-अलग विधानसभा के साथ ही भरतपुर और मथुरा से भी लोग पहुंचे. चौधरी रामवीर क्रीड़ा स्थल पर भीड़ सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया था. मैदान खचाखच भरा हुआ था. फतेहपुर सीकरी को मिनी छपरौली कहा जाता है. यहां की जनता का किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को आशीर्वाद मिला है. अब जयंत चौधरी को भी जाट वोट बैंक के साथ ही सर्वसमाज का वोट मिला है.
पढ़ें : ललितेशपति के आगमन से यूपी की सियासत में ममता की होगी एंट्री !
7 अक्टूबर से मैदान में जयंत चौधरी
रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव की रैलियों की शुरूआत 7 अक्टूबर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली नूरपुर से की थी. वैसे जयंत चौधरी को रालोद की न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में 9 अक्टूबर 2021 को आगरा के अकोला में हुआ था. यहां की सभा में जयंत चौधरी को आना था. लेकिन, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जयंत चौधरी जनसभा में नहीं आए थे. इसके बाद रालोद मुखिया जयंत चौधरी की 18 अक्टूबर को किरावली की आशीर्वाद पथ सभा और रैली बारिश की वजह से स्थगित की गई है.