ETV Bharat / bharat

तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात - telangana cm kcr

तेजस्वी और केसीआर की बैठक के एजेंडा के बारे में विज्ञप्ति में कोई जिक्र नहीं किया गया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा देश के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई.

तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात
तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 11:23 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से वाम दलों के नेताओं की मुलाकात के दो दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने केसीआर से यहां मुलाकात की. राज्य में टीआरएस और भाजपा के बीच जारी राजनीतिक टकराव के बीच इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केसीआर राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और भाजपा विहीन एक संघीय मोर्चा बनाने की वकालत कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि दोनों दल देश का 'विकास करने में नाकाम रहे हैं.'

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा आरजेडी के प्रमुख नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से यहां प्रगति भवन में मंगलवार को मुलाकात की.

तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात
तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात

पढ़ें: BJP हाईकमान का साफ निर्देश, एक हद तक ही नेताओं का मान-मनौव्वल, अनुचित मांग स्वीकार नहीं

हालांकि इस बैठक के एजेंडा के बारे में विज्ञप्ति में कोई जिक्र नहीं किया गया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा देश के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई. विज्ञप्ति में कहा गया कि तेजस्वी यादव के साथ बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और राजद के अन्य नेता भी मौजूद थे. हाल में राव ने माकपा और भाकपा के शीर्ष नेताओं के साथ भी बैठकें की थीं.

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से वाम दलों के नेताओं की मुलाकात के दो दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने केसीआर से यहां मुलाकात की. राज्य में टीआरएस और भाजपा के बीच जारी राजनीतिक टकराव के बीच इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केसीआर राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और भाजपा विहीन एक संघीय मोर्चा बनाने की वकालत कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि दोनों दल देश का 'विकास करने में नाकाम रहे हैं.'

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा आरजेडी के प्रमुख नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से यहां प्रगति भवन में मंगलवार को मुलाकात की.

तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात
तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात

पढ़ें: BJP हाईकमान का साफ निर्देश, एक हद तक ही नेताओं का मान-मनौव्वल, अनुचित मांग स्वीकार नहीं

हालांकि इस बैठक के एजेंडा के बारे में विज्ञप्ति में कोई जिक्र नहीं किया गया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा देश के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई. विज्ञप्ति में कहा गया कि तेजस्वी यादव के साथ बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और राजद के अन्य नेता भी मौजूद थे. हाल में राव ने माकपा और भाकपा के शीर्ष नेताओं के साथ भी बैठकें की थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.