ETV Bharat / bharat

लालू के सुपुत्र तेजप्रताप अब चावल भी बेचेंगे

अगरबत्ती की लॉन्चिंग के बाद अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस (LR Rice and Multigrains) नाम से चावल का व्यवसाय शुरू कर दिया है. उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर देने की बात कहते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट किया है. साथ ही मांझी और मुकेश सहनी को लेकर भी खुलकर बात की है. देखें ये एक्सक्लूसिव बातचीत.

RJD Leader Tej Pratap Yadav
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 6:59 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने राजनीति के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस (LR Rice and Multigrains) नाम से व्यवसाय शुरू किया है. बसंत पंचमी के मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार बढ़ाने के लिए इसका आरंभ किया गया है. बिहार के किसानों तक पहुंचने, उनके अनाज को उचित मूल्य पर खरीद कर बिना किसी बिचौलिए के उन्हें अच्छा मुनाफा देने की कोशिश करेंगे. इसके तहत बासमती चावल, आटा, बेसन, मैदा और सत्तू बाजार तक पहुंचेगा.

देखें रिपोर्ट.

ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि क्या चावल और मछली मिलकर नया व्यंजन परोसने की तैयारी हो गई है तो उन्होंने कहा कि इसका निर्णय तो वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Tej Pratap Yadv on Mukesh Sahani) को करना है, क्योंकि वह प्योर वेजिटेरियन हैं. वैसे चावल से खीर भी बन सकती है. मीडिया कर्मियों के सामने तेजप्रताप यादव ने हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) की पार्टी से भी बात की और उन्हें अपने व्यवसाय की जानकारी देते हुए चावल खरीदने का न्योता दिया.

इधर, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा पर तेजप्रताप ने कहा कि इस बारे में लालू यादव बयान दे चुके हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है. तेजप्रताप का साफ कहना था कि जब लालू यादव कह चुके हैं कि तेजस्वी के अध्यक्ष बनने की कोई बात नहीं है तो फिर इसमें आगे बात करने का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें - तेजस्वी नहीं बनेंगे RJD अध्यक्ष, कांग्रेस से सिर्फ केंद्र में गठबंधन : लालू यादव

दरअसल आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) 10 फरवरी को हो रही है. पटना में होने वाली इस बैठक में लालू यादव भी शामिल होने वाले हैं. जहां पार्टी के सांगठनिक चुनाव के शेड्यूल पर मुहर लगेगी. इसी वर्ष पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा और इसे लेकर तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा जोरों पर है. हालांकि तेजस्वी के नाम की चर्चा पर कल दिल्ली में लालू ने साफ इनकार किया था. कुछ ऐसी ही बात तेजप्रताप यादव ने भी आज पटना में दोहराई है लेकिन अंदरखाने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि तेजस्वी का नाम चर्चा में जैसे ही आया वैसे ही तेजप्रताप ने विरोध जता दिया है. उसके बाद संभावित विवाद को देखते हुए फिलहाल लालू परिवार ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

पटना: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने राजनीति के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस (LR Rice and Multigrains) नाम से व्यवसाय शुरू किया है. बसंत पंचमी के मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार बढ़ाने के लिए इसका आरंभ किया गया है. बिहार के किसानों तक पहुंचने, उनके अनाज को उचित मूल्य पर खरीद कर बिना किसी बिचौलिए के उन्हें अच्छा मुनाफा देने की कोशिश करेंगे. इसके तहत बासमती चावल, आटा, बेसन, मैदा और सत्तू बाजार तक पहुंचेगा.

देखें रिपोर्ट.

ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि क्या चावल और मछली मिलकर नया व्यंजन परोसने की तैयारी हो गई है तो उन्होंने कहा कि इसका निर्णय तो वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Tej Pratap Yadv on Mukesh Sahani) को करना है, क्योंकि वह प्योर वेजिटेरियन हैं. वैसे चावल से खीर भी बन सकती है. मीडिया कर्मियों के सामने तेजप्रताप यादव ने हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) की पार्टी से भी बात की और उन्हें अपने व्यवसाय की जानकारी देते हुए चावल खरीदने का न्योता दिया.

इधर, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा पर तेजप्रताप ने कहा कि इस बारे में लालू यादव बयान दे चुके हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है. तेजप्रताप का साफ कहना था कि जब लालू यादव कह चुके हैं कि तेजस्वी के अध्यक्ष बनने की कोई बात नहीं है तो फिर इसमें आगे बात करने का कोई मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें - तेजस्वी नहीं बनेंगे RJD अध्यक्ष, कांग्रेस से सिर्फ केंद्र में गठबंधन : लालू यादव

दरअसल आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) 10 फरवरी को हो रही है. पटना में होने वाली इस बैठक में लालू यादव भी शामिल होने वाले हैं. जहां पार्टी के सांगठनिक चुनाव के शेड्यूल पर मुहर लगेगी. इसी वर्ष पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा और इसे लेकर तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा जोरों पर है. हालांकि तेजस्वी के नाम की चर्चा पर कल दिल्ली में लालू ने साफ इनकार किया था. कुछ ऐसी ही बात तेजप्रताप यादव ने भी आज पटना में दोहराई है लेकिन अंदरखाने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि तेजस्वी का नाम चर्चा में जैसे ही आया वैसे ही तेजप्रताप ने विरोध जता दिया है. उसके बाद संभावित विवाद को देखते हुए फिलहाल लालू परिवार ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

Last Updated : Feb 5, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.