पटनाः प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान वो लगातार नीतीश कुमार और महागठबंधन पर हमलावर हैं. प्रशांत किशोर अपनी यात्रा के 26वें दिन पश्चिमी चंपारण के पतिलार में कहा था कि 6 राज्यों के मुख्यमंत्री की सहायता से जन सुराज यात्रा चल रहा है. प्रशांत किशोर के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ेंः PK ने स्वीकारा, 'जिन 6 राज्यों के CM के लिए मैंने काम किया, उनकी मदद से चला रहा हूं अभियान'
भाजपा की सहायता से दुष्प्रचारः राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर क्या-क्या बोल रहे हैं, क्या कुछ सभाओं में जाकर कह रहे हैं वह जनता भी देख रही है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर किसके लिए काम कर रहे हैं यह भी जनता जान गई. लेकिन इससे बिहार सरकार का कुछ नहीं होने वाला है. बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी मिलकर सरकार चला रहे हैं, अब विकास के काम भी हो रहा है. लगातार यह काम आगे बढ़ते रहे और आगे बढ़ते रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कुछ भी कर ले किसी भी तरह का बयान दे दे लेकिन जनता जानती है कि वह भारतीय जनता पार्टी की सहायता से इस तरह का दुष्प्रचार बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कर रहे हैं.
भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहेः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर अब यह भी कहने लगे हैं कि बिहार के सरकार को हम छह महीना में गिरा देंगे. लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि जब भारतीय जनता पार्टी देश के कई राज्यों में सरकार बनाने और गिराने का खेला कर रही थी उस समय बिहार में भाजपा को जवाब दिया गया है. बिहार में भाजपा को सत्ता से बेदखल किया गया है. बिहार में महागठबंधन बना. सात पार्टियां मिलकर सरकार चला रही है. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की जो मुहिम चला रखी है उसको रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के बी टीम के रूप में प्रशांत किशोर काम कर रहे हैं.
“नीतीश जी ही थे, जिन्होंने उन्हें राजनीति में उतारा था और उनके खिलाफ बोल रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि वह किसकी तरफ से बिहार में घूम रहे हैं. वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, यही कारण है कि वह भाजपा नेताओं के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. कोई भी उस पर ध्यान नहीं देता” - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
हताशा में बेबुनियाद बातें कर रहे हैंः जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने पीके के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है, तो उन्हें सार्वजनिक डोमेन में आना चाहिए. दरअसल, वह बेबुनियाद दावों और मुद्दे को भटकाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पदयात्रा पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और इसी वजह से वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. हताशा में बेबुनियाद बातें कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'अगर BJP के संपर्क में नहीं.. तो राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का पद छोड़ें', नीतीश पर PK का हमला