आगरा : जिले में तैनात यूपी पुलिस की रिवॉल्वर रानी यानी प्रियंका मिश्रा का रिवॉल्वर के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद से नौकरी छोड़नी पड़ गई. नौकरी तो गई, पर अब प्रियंका को वेबसीरीज और मॉडलिंग के ऑफर मिल रहे हैं. दरअसल, इस्तीफे के बाद प्रियंका मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो अपलोड किया. यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. प्रियंका के फॉलोवर्स भी खूब बढ़ रहे हैं. प्रियंका मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी कुछ नहीं करना चाहती है. जो ऑफर मिल रहे हैं, उनके बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है.
बता दें कि, यूपी पुलिस में सिपाही प्रियंका मिश्रा का इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने जांच बैठा दी थी. जांच शुरू हुई तो प्रियंका ने अपना इस्तीफा एसएसपी मुनिराज को सौंप दिया था. एसएसपी ने प्रियंका का इस्तीफा मंजूर कर लिया.
अच्छा मौका मिला तो करूंगी मॉडलिंग और एक्टिंग
ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में यूपी पुलिस की पूर्व सिपाही प्रियंका ने कहा कि मॉडलिंग या एक्टिंग में अच्छा मौका मिलता है तो जरूर इस फील्ड में जाऊंगी. उन्होंने कहा कि अभी मुझे एक वेबसीरीज और मॉडलिंग का ऑफर मिला है. मगर, अभी इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अभी मैंने इस बारे में कुछ सोचा नहीं है. जो भी निर्णय लूंगी सोच समझकर कर लूगीं. प्रियंका ने वेबसीरीज का नाम बताने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें-लेडी कांस्टेबल 'रिवॉल्वर रानी' की पुलिस ड्यूटी से छुट्टी, रातोंरात बन गई थी 'स्टार'
प्रियंका मिश्रा का पुलिस की वर्दी पहने और हाथ में रिवॉल्वर लिए जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें उनका अंदाज किसी गैंगस्टर जैसा नजर आ रहा था. क्योंकि, इस वीडियो में बैकग्राउंड में जो डायलॉग चल रहा था उसमें कहा जा रहा था कि 'न गुंडई पर गाना बनाते हैं, न गाड़ी पर जाट-गुर्जर लिखाते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं.' आपत्ति के बाद प्रियंका मिश्रा ने यह वीडियो हटा दिया था.
इस्तीफा मंजूर होने का मलाल
यूपी पुलिस की पूर्व सिपाही प्रियंका मिश्रा के खिलाफ जब पुलिस महकमा की जांच बैठी तो सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोलिंग शुरू कर दी. नेगेटिव कमेंट्स आए तो प्रियंका एक बार परेशान हो गईं थी. जिसका वीडियो भी प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए कहा था कि, वह बुरे वक्त से गुजर रही हैं. इसलिए वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) के लिए अप्लाई किया है. पहले प्रियंका का इस्ताफा मंजूर नहीं हुआ. जब एसएसपी ने प्रियंका का इस्तीफा मंजूर किया तो इसका मलाल उन्हें भी हुआ.