ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : छह दिन बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, राहगीरों ने ली राहत की सांस - rishikesh badrinath highway

उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी के पास पिछले छह दिनों से बंद था. लोनिवि विभाग ( PWD Department ) की टीम ने तोताघाटी में सड़क को दुरुस्त कर विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:00 PM IST

टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी के पास पिछले छह दिनों से अवरुद्ध था, जिसके बाद लोनिवि विभाग ( PWD Department ) की टीम इस मार्ग की मरम्मत में जुटी थी. वहीं, अब तोताघाटी में सड़क को दुरुस्त कर विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है, जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश न जमकर कहर बरपाया था, जिसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद था. हालांकि, देवप्रयाग तक PWD की टीम ने मलबा हटाकर आवाजाही शुरू करा दी थी. अब तोताघाटी में ध्वस्त हुई सड़क को भी विभागीय कर्मचारियों ने आखिरकार छह दिन बाद दुरस्त कर दिया है, जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही को चालू कर दिया गया है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण टिहरी और श्रीनगर में रोजमर्रा की जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन छह दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार विभाग ने सड़क निर्माण कर राजमार्ग पर आवाजाही को सुचारू कर दिया है.

पढ़ें : उत्तराखंड : ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर आवाजाही शुरू

वहीं, प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के चार जनपदों के कुछ स्थानों और शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया गया है.

टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी के पास पिछले छह दिनों से अवरुद्ध था, जिसके बाद लोनिवि विभाग ( PWD Department ) की टीम इस मार्ग की मरम्मत में जुटी थी. वहीं, अब तोताघाटी में सड़क को दुरुस्त कर विभाग ने वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है, जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश न जमकर कहर बरपाया था, जिसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद था. हालांकि, देवप्रयाग तक PWD की टीम ने मलबा हटाकर आवाजाही शुरू करा दी थी. अब तोताघाटी में ध्वस्त हुई सड़क को भी विभागीय कर्मचारियों ने आखिरकार छह दिन बाद दुरस्त कर दिया है, जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही को चालू कर दिया गया है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण टिहरी और श्रीनगर में रोजमर्रा की जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन छह दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार विभाग ने सड़क निर्माण कर राजमार्ग पर आवाजाही को सुचारू कर दिया है.

पढ़ें : उत्तराखंड : ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर आवाजाही शुरू

वहीं, प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के चार जनपदों के कुछ स्थानों और शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.